Uncategorized

आपके लिए बूस्टर डोस बन सकते हैं शार्ट टर्म कोर्स, नौकरी के साथ सैलरी बढ़ाने में भी हैं मददगार

आशुतोष शुक्ला( नई दिल्ली) कहते हैं हर सिक्के के दो पहेलू होते हैं अगर कोई समस्या आती है तो समाधान और संभावनाएं साथ लाती है. लॉकडाउन में जहां सभी शिक्षण संस्थान अस्थाई समय अंतराल के लिए बंद है. वहीं, ऑनलाइन शिक्षण ने गति पकड़ ली है. ऐसे में अच्छी सैलरी की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए घर बैठे किए गए शॉर्ट टर्म कोर्स ना सिर्फ नई दिशाएं खोलने वाले बल्कि सैलरी बढ़ाने वाले साबित हो सकते हैं. कुछ ऑनलाइन पोर्टल आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं.

coursera.org- सर्टिफिकेशन की दृष्टि से या वेबसाइट अपेक्षाकृत थोड़ी बेहतर है. साथ ही, यही इसका आकर्षण भी है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से 180 से अधिक टॉप यूनिवर्सिटीज और कंपनियां जुड़ी हुई हैं. स्कूल जैसा अहसास भी इसको दूसरी वेबसाइट से अलग करता है. इस प्लेटफार्म पर 300 से अधिक कोर्सेज उपलब्ध हैं. कंपनी का दावा है कि 4.5 करोड़ लोग इस प्लेटफार्म से पढ़ाई कर रहे हैं. यहां, ज्यादातर सर्टिफिकेट कोर्सेज हैं. कोर्स के लिए आपको कोर्स डेडलाइंस को फॉलो करना होगा. कोर्स से आपको कोई होमवर्क और टेक्स्ट बुक की मदद लेनी पड़ेगी. कोर्स मेटेरियल के रूप में वीडियो का विकल्प भी मौजूद है. इसमें व्यापक पर मौजूद स्टूडेंट्स को लेक्चर देने के लिए टीचर्स भी मौजूद रहते हैं.

edx.org- यह भी एक ऑनलाइन लर्निंग वेबसाइट है. इस पर ढेरों एजुकेशनल वीडियोस, ई लर्निंग सामग्री उपलब्ध रहती है. यहां पर हावर्ड, एमआईटी, बोस्टन, बर्कले आदि जैसी दुनिया की टॉप 140 यूनिवर्सिटी जिस से जुड़े 25 सौ से अधिक ऑनलाइन कोर्स मौजूद हैं. स्टूडेंट्स यहां पर कंप्यूटर साइंस, लैंग्वेजलैंग्वेज, डाटा साइंस, बिजनेस एंड मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग आदि से जुड़े कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

udemy.com – ऑनलाइन कोर्सेज के लिए यह भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। इस समय नए स्टूडेंट्स के लिए यहां पर कोर्स की शुरुआती कीमत ₹385 है। यहां आपको वेब डेवलपमेंट से लेकर योग तक के कोर्स मिल जाएंगे। यहां ढेरों काम के कोर्स मौजूद है। कुछ कोर्स फ्री हैं तो कुछ पेड़ भी यहां पर डेवलपमेंट मार्केटिंग, आईटी एंड सॉफ्टवेयर, पर्सनल डेवलपमेंट बिजनेस फोटोग्राफी म्यूजिक आदि से संबंधित अपनी पसंद का कोर्स कर सकते हैं। यहां आपको वर्ल्ड क्लास एजुकेशन देने का दावा किया जा रहा है। यहां पर एक लाख से अधिक कोर्स से अधिक 60 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button