Warning: Private methods cannot be final as they are never overridden by other classes in /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/Buffer/class-cache.php on line 425

Warning: Private methods cannot be final as they are never overridden by other classes in /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/traits/trait-memoize.php on line 87

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/Buffer/class-cache.php:425) in /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/Buffer/class-cache.php on line 168
योगी सरकार ने की घोषणा CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा यूपी का ये सैनिक स्कूल - Global E-Campus
NewsSchool Corner

योगी सरकार ने की घोषणा CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा यूपी का ये सैनिक स्कूल

उत्तर प्रदेश मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर किया गया है. यूपी सरकार ने यह फैसला किया है.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एक सैनिक स्कूल का नाम देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह निर्णय किया है। यूपी सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सैनिक स्कूल मैनपुरी का नाम बदला जाएगा। मैनपुरी स्थित इस सैनिक स्कूल का नाम बदलकर सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखा जा रहा है, जिनकी मृत्यु दिसंबर 2021 में आर्मी हेलिकॉप्टर क्रैश में हो गई थी।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय / योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने गुरुवार, 06 जनवरी 2022 को इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @myogioffice पर किए गए इस ट्वीट में कहा गया है कि ‘मां भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम CDS जनरल रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पबित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ किया गया है’।

यह भी पढ़ें – नवंबर में आयोजित हुई हिमाचल टीईटी परीक्षा के नतीजे जारी, यहाँ करें चेक

देश के पहले सीडीएस थे बिपन रावत

जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ यानी सीडीएस (CDS) नियुक्त किए गए थे. बीते 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कून्नूर में हुए सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में उनकी मृत्यु हो गई थी। इस हेलिकॉप्टर में जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोग सवार थे। भयंकर हादसे ने सबकी जान ले ली थी।

2019 में शुरू हुआ था सैनिक स्कूल मैनपुरी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में नए सैनिक स्कूल की शुरुआत 01 अप्रैल 2019 को की गई थी। 30 अप्रैल 2015 को भारत सरकार रक्षा मंत्रालय और यूपी सरकार के बीच हुए MoA के बाद इस स्कूल की नींव रखी गई थी। इस स्कूल का पहला बैच 22 जुलाई 2019 को शुरू किया गया था। अन्य सैनिक स्कूलों की तरह मैनपुरी सैनिक स्कूल (अब जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल) रक्षा मंत्रालय के अधीन सैनिक स्कूल सोसायटी के अंतर्गत आता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button