शिक्षक संघ के चुनाव में मधुसूदन अध्यक्ष व विनीत गुप्ता बने मंत्री
Teacher Union Election
लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर मेरठ का चुनाव शनिवार को केसरगंज स्थित शिक्षक भवन में हुआ, जिसमें मधुसूदन कौशिक को निर्विरोध अध्यक्ष व विनीत गुप्ता को लगातार निर्विरोध मंत्री निर्वाचित किया गया।
दोनों ही पदाधिकारी वर्ष 2006 से लगातार संघ के पदाधिकारी हैं। निर्वाचन प्रक्रिया शनिवार को सुबह प्रारंभ हुई, जिसमें नामांकन करने के लिए अध्यक्ष पद पर केवल मधुसूदन कौशिक व मंत्री पद पर विनीत गुप्ता ने ही नामांकन भरा और किसी का नामांकन दाखिल न होने के कारण चुनाव अधिकारी प्रवीण शर्मा अधिकारी बलराम नगर चुनाव पर्यवेक्षक सुशील शर्मा द्वारा दोनों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
मधुसूदन और विनीत में एक बार फिर जीत का परचम लहराया। चुनाव प्रक्रिया मांडलिक मंत्री मेघराज भाटी के निर्देशन में संपन्न हुई। संदीप शर्मा, आशीष शर्मा, विनोद शर्मा, सुखेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, अरविंद गर्ग, अनिल शर्मा संजीव भारद्वाज, अनिरुद्ध शर्मा नितिन लोधी, अनिल त्यागी, सुनील दत्त शर्मा, सुनील शर्मा सविता शर्मा पायल ने सुनीता दीपमाला एवं सैकड़ो की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। निर्विरोध निर्वाचन पर दोनों पदाधिकारी को बधाई दी।