Student Union/Alumni

आदिवासी छात्र संघ ने की आपातकालीन बैठक

रांची। आदिवासी छात्र संघ ने शुक्रवार को आपातकालीन बैठक की। जो केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव की अध्यक्षता में केंद्रीय कार्यालय डिप्टी पाड़ा में हुई। सुशील उरांव ने आरोप लगाया कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा एक सोची-समझी साजिश के तहत सरना आदिवासियों का हिंदू में धर्मांतरण कराना चाहती है। सरना स्थल से अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी एकत्र करना एक प्रायोजित पहल है। उन्होंने इसे सरना आदिवासियों के धर्म, संस्कृति और परंपरा के विपरीत बताया। कहा कि आदिवासी छात्र संघ ऐसे कृत्य को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें – रामनगर महाविद्यालय को विवि का कैंपस बनाने के लिए छात्र संघ अध्यक्ष ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

मनोज उरांव ने कहा कि सरना आदिवासी कभी न हिंदू थे और न कभी होंगे। सुमित उरांव ने कहा कि सरना स्थल से मिट्टी उठाने वाले लोगों पर सरकार त्वरित कार्रवाई करे। कहा कि जल्द इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो आदिवासी छात्र संघ को मजबूरन लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर उतरना पड़ेगा। बैठक में संगम उरांव, प्रभात तिर्की, संदीप उरांव, सुचिता तिर्की, मिथुन उरांव, आनंद उरांव मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button