“वैज्ञानिकों को जानो” विषय पर BBAU-अमेठी परिसर में शुरू हुआ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2020 का आगाज
नई दिल्ली. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2020 के पूर्व संध्या पर युवा वैज्ञानिकों की संगोष्ठी का आयोजन सम्मिलित रूप से विज्ञान भारती अवध प्रान्त व बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय सैटेलाइट परिसर के कम्प्यूटर विज्ञान व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम की थीम थी ” अपने वैज्ञानिकों को जानो”.
बताते चलें कि इसका संचालन बीबीएयू विभा छात्र प्रकोष्ठ सलाहकार डॉ नीरज तिवारी (विभागाध्यक्ष) द्वारा किया गया. विभा अवध प्रान्त के महामंत्री इंजीनियर श्रेयांश मंडलोई जी ने संदेश भेजकर सभी प्रतिभागी युवा वैज्ञानिकों व विज्ञान भारती के कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुशील पांडेय जी ने युवा वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे अपने भीतर एक वैज्ञानिक को हमेशा जीवित रखना चाहिये. महिला वैज्ञानिकों के जीवन पर विशेष चर्चा की गई. डॉ नीरज तिवारी ने युवा वैज्ञानिकों व शिक्षकों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2020 की हार्दिक बधाई दी. साथ ही, उन्होंने कहा कि “क्या क्यों और कहाँ” रूपी प्रश्नों के उत्तर हमेशा मस्तिष्क में द्वंद कराते रहना चाहिए. इससे हमारे अंदर एक वैज्ञानिक स्वरूप का निर्माण होता है.
कार्यक्रम में 42 युवा वैज्ञानिकों के साथ कई शिक्षकों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया। इस प्रकार की वैज्ञानिक जीवन पर आधारित संगोष्ठियों का आयोजन आगे भी जारी रहेगी ऐसा निर्णय विश्वविद्यालय छात्र इकाई द्वारा लिया गया. समापन सत्र में सभी युवा वैज्ञानिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
comprar cialis natural fetAbsef buy cialis online us lownColley cialis over the counter