विज्ञान भारती एवं बीएसएनवी (KKV) पीजी कॉलेज ने किया “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस महोत्सव” का आयोजन
नई दिल्ली. (ग्लोबर-ई-कैंपस नेटवर्क) विज्ञान भारती एवं बीएसएनवी (KKV) पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में 2 दिवसीय “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस महोत्सव” का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय बृजेश पाठक (विधि एवं न्याय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ) द्वारा किया गया .कार्यक्रम में केंद्रीय संगठन मंत्री प्रोफेसर सोमदेव भारद्वाज सर ,महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश चंद्र जी , आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर डॉ डीo पीo मिश्रा सर ,क्रिश्चियन कॉलेज के प्रोफेसर मोलेनदू मिश्रा सर, अवध प्रांत के संगठन मंत्री श्री श्रेयांश मंडलोई जी एवं अन्य महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं छात्र उपस्थित रहे .
बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नए युग की टेक्नोलॉजी माना जा रहा है. इसे लेकर सभी कंपनियां जोर लगा रही हैं. यहीं कारण है कि आईटी सेक्टर की सबसे महंगी नौकरियां इस समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जानकारों को मिल रही हैं.