#कोरोना संकट: गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुरू हुई E-पाठशाला, अपलोड हुई 33 पाठ्य सामग्री
गोरखपुर. यहां स्थित गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना की वजह से पूरे देश में हुए लॉकडाउन की अवधि में भी विद्यार्थियों को पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपनी वेबसाइट पर रविवार से ई-पाठशाला की शुरुआत कर दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेबसाइट के विशेष पेज पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों की ओर से तैयार किए गए ई-कंटेंट को विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसमें पाठ्य सामग्रियों के अलावा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी शामिल हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए विश्वविद्यालय के ई-पाठशाला एवं नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन टू आईसीटी के समन्वयक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के हिसाब से कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह ने विश्वविद्यालय के अध्यापकों का आह्वान किया था कि वह अपने विद्यार्थियों के लिए उपयोगी पाठ्य सामग्री वेबसाइट पर उपलब्ध कराएं. शिक्षक समुदाय ने इस पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया देते हुए 50 घंटे से कम समय में विभिन्न पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा दी है.
इसके बारे में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचना भी लगा दी गई है. विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थी सीधे इस वेबलिंक पर क्लिक करके भी इस विशेष पृष्ठ पर जा सकते हैं. फिलहाल, इस पेज पर स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर तथा चतुर्थ सेमेस्टर के साथ-साथ प्री-पीएचडी कोर्स वर्क से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा लगातार ऐसी सामग्री तैयार की जा रही है जिसे वेबसाइट पर नियमित तौर पर अपलोड किया जाता रहेगा.
साभार- दैनिक जागरण