#कोरोना संकट: 15 मई तक स्थगित हो सकती हैं महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं
मुंबई. कोरोना की वजह से महाराष्ट्र विश्वविद्यालयों ने फाइल परीक्षाओं की तारीख को आगे स्थगित करने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए सरकारी विश्वविद्यालय में कम से कम 15 मई तक सभी फाइनल परीक्षाएं स्थगित हो सकती है.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र में विश्वविद्यालय प्रशासकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. उन्होंने महाराष्ट्र में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ चर्चा की और सभी से पूछा गया कि क्या इस समय फाइनल परीक्षा को स्थगित करना जरूरी है?
कुलपतियों ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, 15 मई से पहले किसी भी विश्वविद्यालय की फाइनल परीक्षा आयोजित करना मुश्किल होगा. ऐसे में परीक्षा की तारीख को स्थगित करना उचित है. हालांकि अभी अंतिम फैसला आना बाकी है.
राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों से कहा कि वे बच्चों को घर से उनकी कक्षाएं जारी रखने में मदद करने के लिए ऑनलाइन क्लास प्रोवाइड करें.
देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं. ताजा आंकड़ो की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 1666 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. पिछले 12 घंटे में 92 नए मामले सामने आए हैं.