NewsSchool Corner

बाल विज्ञान कांग्रेस में बही सांस्कृतिक सरिता, नेपाल, म्यांमार व पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं ने भी बिखेरे रंग

31वां राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस

मिर्जापुर : विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित 31वें राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के दूसरे दिन शाम को बाल वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रामबाग चुनार स्थित सुरभि शोध संस्थान द्वारा संचालित राधा कृष्ण वनवासी आश्रम छात्रावास (जिसमें 12 प्रांत तथा दो देश नेपाल, म्यांमार के बच्चे रहते हैं), हनुमान प्रसाद सत्य नारायण पोद्दार इंटर कॉलेज राम बाग एवं किशोरी लाल जालान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डगमगपुर मिर्जापुर के बाल वैज्ञानिकों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

अरुणाचल प्रदेश के बच्चो ने पुन प पुन प गीत प्रस्तुत किया। त्रिपुरा के बच्चों ने कोरमो हवाई गीत प्रस्तुत किए। आसाम राज्य के बच्चो ने मेल्सनु मेल्सनू गीत,मिजोरम,मेघालय के बच्चो ने शानदार प्रदर्शन किया। छात्रावास के 95 बच्चो ने नृत्य किए। वहीं 37 जिलों के बच्चो ने शानदार प्रस्तुति दी। अमेठी से शालिनी मिश्र घर मोरे परदेशिया, श्रेया सिंह ने ऊंचे ऊंचे दीवारों पे,श्रृष्टि पांडेय ने वो कान्हा है ,अंबेडकर नगर से अपूर्व शुक्ला ने उठो जागो,प्रांजलि,रजनीश पांडेय तथा विभिन्न जिलों के बच्चो ने विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति दी।

मिर्जापुर के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित 31वें राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के दूसरे दिन शाम को बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

सुरभि संस्थान की प्रस्तुति पर दिया 5100 का नकद पुरस्कार 

सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सुरभि शोध संस्थान के बाल वैज्ञानिकों को आयोजक व विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने 5100 नगद पुरस्कार प्रदान किया।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button