Civil Services Academy

एसएससी ने जारी किये सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफ पेपर 1 परीक्षा के अप्लीकेशन स्टेटस

नई दिल्ली :
कर्मचारी चयन आयोग ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) पेपर 1और सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस परीक्षा के लिए अप्लीकेशन स्टेटस जारी करने शुरू कर दिये हैं। आयोग द्वारा सेंट्रल रीजन के लिए एसएससी सीपीओ पेपर 1 अप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिए गए है जबकि नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के लिए अप्लीकेशन स्टेटस के साथ-साथ एसएससी सीपीओ पेपर 1 एडमिट कार्ड 2020 भी जारी कर दिये गये हैं। इन रीजन में एसएससी सीपीओं पेपर 1 परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार, आयोग की सम्बन्धित रीजनल वेबसाइट पर अपना अप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार एसएससी सीपीओ पेपर 1 एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।

उच्च शिक्षा से दिनभर की बड़ी खबरें (यूपीपीएससी परीक्षा विशेष)

बता दें कि एसएससी सीपीओ पेपर 1 एग्जाम 2020 का आयोजन 23 नवंबर से 26 नवंबर तक किया जाना है।

ऐसे चेक करें एप्लिकेशन स्टेटस –

– उम्मीदवारों को एसएससी सीपीओ पेपर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए या अप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए अपने सम्बन्धित रीजन की एसएससी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
– इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद नये पेज पर अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करना होगा।
– उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड या अप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर देख पाएंगे। आप अब अपना एप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते है और अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है।

यहां पढ़ें – 29 नवंबर को होगी कैट परीक्षा, 3 पालियों मे होंगी आयोजित

एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा 2020 –

आयोग द्वारा पेपर 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) का आयोजन 23 नवंबर से 26 नवंबर तक किया जाना है। परीक्षा में जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग, इंग्लिश कॉमप्रीहेंशन, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से सम्बन्धित प्रश्न होंगे। हर सेक्शन से 50 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 50 अंक निर्धारित हैं। पेपर 1 की अवधि 2 घंटे होगी। परीक्षा तिथि, एप्लिकेशन स्टेटस या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए छात्र आयोग की वेबसाइट चेक कर सकते है।

अन्य और खबरें पढ़ें यहां 

एएमयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों मे प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट पर करें चेक

लखनऊ :
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 मे विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट, amucontrollerexams.com पर जारी कर दिया है। बीटेक, बीएड, बीए, बीएससी, बीकॉम, एमबीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड एएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, amucontrollerexams.com पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड –

– एएमयू परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट, amucontrollerexams.comपर लॉगइन करें।
– यहाँ होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर सेशन 2020-21 लिंक पर क्लिक करें।
– अब आपको सामने एक नयी स्क्रीन आएगी।
– यहां उम्मीदवार अपना कोर्स सेलेक्ट कर एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
– अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
– उम्मीदवार यहाँ से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)

उच्च शिक्षा से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए आज ही डाउनलोड करिये Global E Campus का मोबाइल एप्लीकेशन प्लेस्टोर से।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.global.ecampus

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button