Indian NewsUniversity/Central University

16 जनवरी को होगा इग्नू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम, यहाँ से भरें एप्लीकेशन फॉर्म

इग्नू में पीएचडी एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 16 जनवरी 2022 को होगी। एनटीए की वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (IGNOU) में पीएचडी एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। इग्नू एडमिशन 2021 के लिए एंट्रेंस एग्जाम 16 जनवरी 2022 को होगा। अगर आप इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको एनटीए इग्नू की वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इग्नू पीएचडी एडमिशन फॉर्म और नोटिस जारी किये जा चुके हैं।

इग्नू पीएचडी एडमिशन के लिए क्या योग्यता चाहिए? उम्र सीमा का नियम क्या है? किन-किन विषयों के लिए पीएचडी कोर्सेज़ में एडमिशन लिये जाएंगे? ये सभी जानकारी आप आगे दिये गये IGNOU PhD Information Bulletin से प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – एक्शन में सीएम योगी! UPTET पेपर लीक केस की जाँच करेगी SIT, अब तक 35 लोग गिरफ्तार

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तारीख – 05 दिसंबर 2021 से लेकर 22 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे तक
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 23 दिसंबर 2021 रात 11.50 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका – 24 दिसंबर 2021 से लेकर 26 दिसंबर 2021 तक
इग्नू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होगा – निश्चित तारीख बाद में घोषित की जाएगी
इग्नू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम की डेट – 16 जनवरी 2022 (रविवार)

कैसे करें अप्लाई

इग्नू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए एनटीए की वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहले अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें। फिर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें। अपनी फोटो अपलोड करें और ऑनलाइन फीस पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें। अगर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, तो दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। लॉग-इन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक आगे दिया गया है।

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न

यह परीक्षा 180 मिनट यानी 3 घंटे की होगी। निर्धारित तारीख में प्रवेश परीक्षा दिन के 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक संचालित की जाएगी। परीक्षा की भाषा हिन्दी, इंग्लिश और अन्य (अभ्यर्थी द्वारा चुनी गई) होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप यानी मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे।

एनटीए हेल्पलाइन

अगर इग्नू पीएचडी एंट्रेंस 2021 के लिए आवेदन या अन्य किसी प्रक्रिया में कोई परेशानी आये, तो आप एनटीए हेल्पडेस्क से नीचे दिये गये नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं –
फोन नंबर – 01140759000
ईमेल आईडी – ignou@nta.ac.in

IGNOU PhD Information Bulletin डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
IGNOU PhD Registration के लिए यहां क्लिक करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button