HRD मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी, आईआईटी में प्रवेश के लिए नियमों में बड़ा बदलाव
नई दिल्ली।
कोविड-19 महामारी के कारण विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष के छात्र परीक्षा के सम्बन्ध में संशय में है। वहीं आईआईटी में दाख़िला की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशख़बरी है। इस बार IIT में प्रवेश के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिले के लिए अब केवल जेईई एडवांस क्वालिफाईड और 12वीं पास होना जरूरी है। इस साल 12वीं में मेरिट के नियम को हटा दिया गया है। ये फैसला कोविड- 19 के संक्रमण की वजह से लिया गया है। जो कि छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है।
बताते चलें कि इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की कि विभिन्न बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा को आंशिक रूप से रद्द करने के मद्देनज़र इस वर्ष आइआइटी ने प्रवेश में दाखिलों में छूट देने का निर्णय लिया गया है। एचआरडी मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।
For admissions to #IITs, apart from qualifying the #JEE (Advanced), the eligibility was to secure either minimum score of 75% marks in class XII Board exams or rank among the top 20 percentile in their qualifying examinations. @HRDMinistry @PIB_India @MIB_India @DDNewslive
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 17, 2020
चूँकि इस बार कोरोना वायरस महामारी की वजह से सीबीएसई, आईसीएससी सहित कई बोर्ड की परीक्षाएं पहले लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गई थीं। इसके बाद कहा गया था कि परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के बाद करा ली जाएंगी। इसके तहत सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड ने परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया था। लेकिन पैरेंट्स और स्टूडेंट्स ने कोरोना वायरस के महामारी की दौर में परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी। इसके बाद फाइनली परीक्षाएं रद्द करके हाल ही में दोनों बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान भी कर दिया है। इसलिए इस बार 12वीं में 75 फीसदी अंक की अनिवार्यता को खत्म दिया गया है। जो की छात्र-छात्राओं के लिए ख़ुशी की बात है।