इंजीनियरिंग सर्विसेज मुख्य परीक्षा और जिओ साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा की नई तिथियां जारी
नई दिल्ली।
कोविड-19 महामारी के कारण विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाएं विलम्ब से हो रही है। इसी बीच संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज मुख्य परीक्षा और जिओ साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा की नई तिथियां जारी की हैं। यूपीएससी के रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज मेन परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएगी। जबकि संयुक्त जिओ साइंटिस्ट की मुख्य परीक्षा 17 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
बताते चलें कि मुख्य रूप से यूपीएसी जिओ साइंटिस्ट की मुख्य परीक्षा 27 जून को होनी थी जबकि इंजीनियरिंग सर्विसेज की मुख्य परीक्षा 28 जून को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस संकट को देखते हुए ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं और अगस्त में आयोजित की जानी थीं। 02 जुलाई को यूपीएससी ने नोटिस जारी कर बताया था कि अगली नोटिस तक ये परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं।
यूपीएससी के रिवाइज्ड कैलेंडर 2020 के अनुसार, कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 2020 की पूरी जानकारी 22 जुलाई को जारी की जाएगी। यह परीक्षाएं 22 अक्टूबर से शुरू होंगी। इसके अलावा एनडीए, एनए परीक्षाएं 6 सिंतबर को आयोजित की जाएंगी। इस बार एनडीए, एनए (I) और (II) परीक्षाओं के लिए एक कॉमन परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2019 के शेष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 20 जुलाई से शुरू होगा। बताते चलें कि उक्त से संबंध में पूरी जानकारी 22 जुलाई को जारी की जाएगी।