कुमाऊं विवि के छात्र संघ ने भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर दिया धरना
चम्पावत। कुमाऊं विवि के छात्र महासंघ सचिव चेतन चम्याल नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय देवीधुरा में दिया धरना। उन्होंने कहा कि छात्र लंबे समय से बदहाल सड़क बनाने और देवीधुरा महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है। इससे छात्र-छात्राओं को खासी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें – छात्र नेताओं द्वारा अंतिम सेमेस्टर की प्रस्तावित परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग
उन्होंने महाविद्यालय में एमएससी, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम की कक्षाएं संचालित किए जाने, बीए में अन्य विषयों भूगोल, इतिहास, शिक्षा शास्त्र आदि का संचालन करने की मांग भी उठाई। छात्रों ने मांगो को लेकर कॉलेज में धरना दिया। यहां छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश मेहरा, सचिव गोकुल राम, नीरज जोशी आदि मौजदू रहे।