UPSEE: यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए एक बार फिर आवेदन का मौका
लखनऊ। प्रदेश की इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी संस्थाओं में यूजी कोर्स में दाखिले के लिए एक बार फिर आवेदन का मौका दिया गया है। राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) के लिए 29 जुलाई से 5 अगस्त तक आवेदन होंगे। कोरोना संक्रमण व देर से जारी हुए इंटर के परिणाम के कारण काफी विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए थे।
यह भी पढ़ें – नई शिक्षा नीति: पढ़ाई, परीक्षा, रिपोर्ट कार्ड सब में होंगे ये बड़े बदलाव
इसे देखते हुए फिर आवेदन मांगे गए हैं। एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय एमटेक, एमडेएस, एमआर्क, एम फार्मा की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को ऑनलाइन कराएगा। यह परीक्षा सिर्फ एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों में प्रवेश के लिए होगी। इसके प्रवेश पत्र 6 अगस्त को जारी हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के पास वेब कैमरा, इंटरनेट सुविधा वाला लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए। विद्यार्थियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही है।