इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 01 अक्टूबर से होगी बीएड-एमएड की प्रवेश परीक्षा
विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया है

लखनऊ।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक से पांच अक्टूबर तक होगी बीएड-एमएड की प्रवेश परीक्षा। विश्वविद्यालय ने इसके लिए पीजीएटी-2 और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया है। परीक्षाएं 01 से 05 अक्टूबर तक दो पालियों में होगी। 01 अक्टूबर को 9.30 से 11.30 बजे बीएड, एमए वुमेन स्टडीज व एमएससी इन बायोइन्फार्मेटिक्स की परीक्षा होगी। तथा उसी दिन 2 से 4 बजे एमबीए/एमबीए आरडी, एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन, एमएससी कृषि विज्ञान (कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान), एमएड, एमए इन फिल्म थियेटर व एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षा होगी।
03 अक्टूबर को ये परीक्षाएं होंगी –
बता दें कि 03 अक्टूबर की पहली शिफ्ट मे एप्लाइड जियोलॉजी (अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस), एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल जुलॉजी एंड एंटोमोलॉजी), एमटेक इन अर्थ साइंस सिस्टम, एमए इन मास कम्युनिकेशन, एमएफए, एमएससी बायोकेमेस्ट्री व एमएससी टेक्सटाइल एंड अपेरल डिजाइन जबकि दूसरी पाली में एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल बॉटनी), एमपीएड, एमएससी एनवायरमेंट साइंस, एमएससी डिजाइन एंड इनोवेशन इन रूरल टेक्नोलॉजी, एमएससी इन मैटेरियल साइंस, मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज की परीक्षाएं होंगी।
• यहां पढ़ें – वाराणसी में जोरदार बारिश के बीच अभ्यर्थियों ने दी नीट परीक्षा
04 व 05 अक्टूबर को ये परीक्षाएं होंगी –
04 अक्टूबर को बीएसए, एमसीए जबकि दूसरी पाली में बीए इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, बीवोक इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, दो वर्षीय एडवांस्ड डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, एमवोक इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, व पीजीडीसीए की परीक्षा होगी। 05 अक्टूबर को पहली पाली में बीवोक, फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी न्यूट्रिशनल साइंस जबकि दूसरी पाली में बीवोक इन मीडिया स्टडीज व एमवोक इन मीडिया स्टडीज की परीक्षा होगी।