ऑफलाइन मोड में होंगी फाइनल ईयर की परीक्षाएं: सीएम अशोक गहलोत
उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा होगी आयोजित, जो महामारी के बीच परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकते

जयपुर।
राजस्थान मे अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टि्वटर पर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने उच्च शिक्षा विभाग इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने यह भी घोषणा की है कि उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो महामारी के बीच परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कोविड- 19 संक्रमण के दौरान परीक्षा आयोजित करने के लिए यूनिवर्सिटी द्धारा सख्त इंतजाम अपनाए जाएंगे।
प्रदेश में विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों की अंतिम वर्ष,अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन सुप्रीम कोर्ट व यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसरण में पूर्व की भांति ऑफलाइन करवाया जाएगा,ताकि इन परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे,जारी की जाने वाली डिग्रियों की वैधानिकता पर प्रश्न चिन्ह न लगे
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 11, 2020
यहां पढ़ें – 06 अक्टूबर से आईआईटी-एनआईटी मे दाखिलों के लिए शुरू होगा पंजीकरण
सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ प्रदेश में विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों की अंतिम वर्ष,अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन सुप्रीम कोर्ट व यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसरण में पूर्व की भांति ऑफलाइन करवाया जाएगा,ताकि इन परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे,जारी की जाने वाली डिग्रियों की वैधानिकता पर प्रश्न चिन्ह न लगे। यह फैसला हाल ही में सीएम निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में किया गया।”