बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट से करे डाउनलोड

पटना।
नोडल यूनिवर्सिटी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित किये जाने वाली बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बीएड सीईटी 2020 का आयोजन 22 सितंबर, 2020 को होना है।
यहां पढ़ें – इग्नू की अंतिम सेमेस्टर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट से करे डाउनलोड
काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा –
प्रवेश परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को आगे की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन काॅलेज च्वाइस सबमिट करने के साथ ही काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। गौरतलब है कि पहले दो बार बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है। पूर्व में यह परीक्षा 29 मार्च, 2020 को आयोजित की गई थी जिसे कोरोना महामारी के कारण 19 जुलाई, 2020 तक स्थगित करने के बाद भी फिर से स्थगित कर दिया गया।