AP ECET 2020 की आंसर की जारी, 17 सितंबर 2020 तक कर सकते है चैलेंज
वेबसाइट से मिलेगा आंसर की का लिंक

नई दिल्ली।
आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (APECET) 2020 की ‘आंसर की’ मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://sche.ap.gov.in पर जारी कर दी है। इस परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार अपनी ‘आंसर की’ डाउनलोड करके प्रश्नों के उत्तर को चैलेंज दे सकते हैं। अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 17 सितंबर 2020 शाम पांच बजे तक किसी भी प्रश्न के उत्तर को चैलेंज दे सकते हैं।
यहां पढ़ें – CLAT परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, वेबसाइट से करें डाउनलोड
वेबसाइट से मिलेगा आंसर की का लिंक –
काउंसिल द्वारा चार सितंबर को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई APECET की परीक्षा के प्रश्न के उत्तर को चैलेंज करने के लिए लिए अभ्यर्थियों को apecet2020keyobjections@gmail.com पर मेल करना होगा। आप APECET 2020 की ‘आंसर की’ ऐसे चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://sche.ap.gov.in/APSCHEHome.aspx पर जाए, अभ्यर्थियों को होम पेज पर ही आंसर की का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आंसर की खुल जाएगी।
अपनी आपत्ति ऐसे करें दर्ज –
AP ECET 2020 में प्रश्नों के आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘आंसर की’ में दिए गए प्रश्नों के साथ अपने उत्तरों का मिलान करना होगा। अगर छात्र को लगता है कि उसने प्रश्न का सही उत्तर दिया है, लेकिन उसे गलत कर दिया गया है, तो छात्र apecet2020keyobjections@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते है।