
लखनऊ।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाकर 3 अक्टूबर तक कर दी है। इसके अलावा 4 से 9 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स लेट फीस के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने इसके पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 22 सितंबर बढ़ाई थी और फिर 30 सितंबर तक लेट फीस के साथ बढ़ाने का मौका दिया था। लेकिन अब यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर रजिस्ट्रेशन की तारीखों को बढ़ा दिया है।
यहां पढ़ें – डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज ने पीजी में एडमिशन के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया
मेरिट आधारित परीक्षाएं आयोजित –
एएमयू की जारी की गई नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यूजीसी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट दिशा निर्देशों का पालन करती है। इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालयों को अक्टूबर के अंत तक सभी मेरिट आधारित परीक्षाएं आयोजित करने का निर्देश दिया है। वहीं इसके पहले UGC ने अप्रैल में जारी दिशा निर्देशों में विश्वविद्यालयों को सितंबर तक शैक्षणिक सत्र शुरू करने के निर्देश दिए थे लेकिन बाद में कोविड-19 संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है।
एमबीए की प्रवेश परीक्षा 1 नवंबर को –
बता दें कि यूनिवर्सिटी ने हाल ही में संस्थान संबद्ध सभी स्कूलों में कक्षा छह में दाखिले के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था। इसके मुताबिक यह परीक्षा 23 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि कक्षा नौ की 27 अक्टूबर को होगी। वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एमबीए की प्रवेश परीक्षा 1 नवंबर को होगी, तो वहीं इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक की प्रवेश परीक्षा 9 नवंबर को कराई जाएगी।