डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज ने पीजी मे एडमिशन के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया

नई दिल्ली।
दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज ने पीजी प्रोग्राम के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कॉलेज ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ststephens.edu/ पर पोस्टग्रेजुएशन में दाखिले के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। ऐसे में वे रजिस्टर्ड उम्मीदवार जिन्हें डीयू की एंट्रेंस टेस्ट या फिर मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया है, वे पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। नोटिस के अनुसार, इस वर्ष पूरी प्रवेश केवल ऑनलाइन मोड में पूरी की जाएगी। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि जो भी सेंट स्टीफन कॉलेज के यूजी या पीजी प्रोगाम में दाखिला लेना चाहते हैं तो वे डीयू रजिस्ट्रेशन नंबर का यूज करके खुद को सेंट स्टीफन कॉलेज आधिकारिक पोर्टल ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ खुद को रजिस्टर्ड करें।
यहां पढ़ें – जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज मे विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रसंघ ने उठाई आवाज
फीस भरकर करके प्रक्रिया पूरी करें –
पीजी के विभिन्न प्रोगाम में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स सेंट स्टीफन कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ststephens.edu पर जाकर होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां पीजी एडमिशन 2020 ओपन लिखा है। नया पेज खुलने के बाद इसके उस लिंक पर क्लिक करें, जिस पर पीजी प्रवेश 2020-2021 ऑनलाइन आवेदन करें लिखा है। इसके बाद यहां सारी जानकारी अपडेट करें, फीस भरकर करके प्रक्रिया पूरी करें।