पंजाब बंद होने की वजह से पंजाब विश्वविद्यालय की परीक्षाएं हुई स्थगित

नई दिल्ली।
25 सितंबर से होने वाली पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। ऐसा कृषि विधेयक के खिलाफ पंजाब बंद की वजह से हुआ है। 25 सितंबर को होने वाली परीक्षा अब 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए संशोधित डेट शीट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
यहां पढ़ें – बीएसयूएससी ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर की 4600 से ज्यादा भर्तियां
परीक्षा में छात्रों का शामिल होना मुश्किल था –
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जेआईएस खट्टर का कहना है कि पंजाब बंद की वजह से परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सूबे के बंद होने की वजह से आज की परीक्षा में छात्रों का शामिल होना मुश्किल था, जिसकी वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए नया संशोधित टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रों व शिक्षकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
अंतिम वर्ष के 70,000 से अधिक छात्र –
छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए परीक्षाओं के संशोधित डेट शीट को देख सकते हैं। गौरतलब है कि पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों व महाविद्यालयों आदि में अंतिम वर्ष के 70,000 से अधिक छात्र हैं। जिनके लिए परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने की संभावना से पहले ही इंकार किया जा चुका है। विश्वविद्यालय की तरफ से 9 सितंबर को जारी एक आदेश में कहा गया था कि विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन-ऑफलाइन मिश्रित मोड में आयोजित की जाएंगी।