जल्द जारी होगा बीएचयू स्नातक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

लखनऊ।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) की स्नातक कोर्सेज में दाखिले को लेकर आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा। बीएचयू एलएलबी और बीएड कोर्सेज प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर 2020 तक जारी करेगा, जबकि 9 सितंबर से 18 सितंबर के बीच आयोजित हुईं विभिन्न कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे 5 अक्टूबर तक जारी करेगा। यानी अधिकांश स्नातक कोर्सेज प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।
यहां पढ़ें – नीट 2020 की आंसर की जारी, एनटीए की वेबसाइट पर करें चेक
बीएचयू यूईटी परीक्षा दो चरणों में हुयी थी आयोजित –
परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। बीएचयू यूईटी परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण 27 अगस्त, 30 अगस्त, 31 अगस्त को हुई परीक्षाओं का था। जबकि दूसरा चरण 9 सितंबर, 10 सितंबर, 11 सितंबर, 14 सितंबर और 18 सितंबर को आयोजित हुई परीक्षाओं का था। बीएचयू ने कई स्नातकोत्तर कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार, 25 सितंबर को जारी कर दिया है।