1 अक्टूबर से खुलेंगे हिमाचल प्रदेश के ITI संस्थान, राज्य सरकार ने दिया फैसला

नई दिल्ली।
कोरोना वायरस महामारी के चलते अन्य शैक्षिक संस्थानों के साथ राज्य के ITI संस्थान भी पिछले छह महीने से बंद हैं। ऐसे मे अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्य के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (ITI) को 1 अक्टूबर से खोलने का फैसला किया है।
यहां पढ़ें – नीट 2020 की आंसर की जारी, ntaneet.nic.in वेबसाइट पर करें चेक
गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन –
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आईटीआई संस्थानों को एक अक्टूबर से खोलने का फैसला किया गया। ये संस्थान गृह मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड इंटरप्रिन्योरशिप (MSDE) की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करते हुए खोले जाएंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन से बाहर आने वाले शैक्षिक संस्थानों को खोलने के लिए 21 सितंबर से अनुमति दे दी है। इन स्कूलों को 50 फीसदी टीचिंग ओर नॉन-टीचिंग स्टाफ के साथ 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खोलने की अनुमति दी है।