रविवार को संपन्न हुई इविवि मे बीए और बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा

लखनऊ।
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) और सम्बन्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू हो गयी है। रविवार को पहली पाली में बीए, बीएफए व बीपीए और दूसरी पाली में बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षाएं हुई। बीए, बीएफए व बीपीए के लिए कुल 33063 और बीएएलएलबी के लिए 8062 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन में कराई जा रही है। परीक्षा दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर दो से शाम चार बजे तक हुई। बीकॉम में दाखिले के लिए विदेशी छात्र ने भी ऑनलाइन परीक्षा दी है।
यहां पढ़ें – ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय भाषाएं’ विषय पर आज वेबिनार आयोजित करेगा आईआईएमसी
2457 अभ्यर्थीयों ने परीक्षा छोड़ी –
ऑनलाइन मोड में दोनों पालियों में 7751 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 5294 ने परीक्षा दी और 2457 ने परीक्षा छोड़ दी। ऐसे में ऑनलाइन मोड में कुल 68.30 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। दोनों पालियों में दोनों मोड (ऑनलाइन-ऑफलाइन) में कुल 35658 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और 26946 ने परीक्षा दी जबकि, 8712 ने परीक्षा छोड़ दी। ऐसे में कुल 75.56 फीसद ने परीक्षा दी।