10 अक्टूबर से होंगी जामिया के यूजी, पीजी और डिप्लोमा की प्रवेश परीक्षाएं

नई दिल्ली।
केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) मे वर्ष 2020-21 के विभिन्न यूजी, पीजी और पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए 10 अक्टूबर से 22 नवंबर तक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसमे पहले एमए, एमएफए, बीएफए, एमटेक और पीजी डिप्लोमा कोर्सेस की परीक्षाएं होंगी और बाद में एमबीए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यहां पढ़ें – जम्मू कश्मीर में करीब दो हजार विद्यार्थी जेईई एडवांस परीक्षा में रहे उपस्थित
एडमिशन टेस्ट 2020 शेड्यूल –
बताते चलें कि जिन उम्मीदवारों ने जामिया में इस वर्ष दाखिले के लिए आवेदन किया है, वे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ऑफिशियल वेबसाइट, jmicoe.in या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट, jmi.ac.in पर जाकर जेएमआई एडमिशन टेस्ट 2020 शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र 7 दिन पूर्व डाउनलोड कर सकेंगे –
जामिया द्वारा रविवार, 27 सितंबर को जारी परीक्षा कार्यक्रम के विवरणों के अनुसार विभिन्न कोर्सेस की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा की निर्धारित तिथि से 7 दिन पूर्व डाउनलोड किये जा सकेंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, jmicoe.in पर स्टूडेंट्स सेक्शन में लॉगिन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।