जेईई एडवांस्ड ‘आंसर की’ जारी, ऑफिशियल वेबसाइट से करें डाउनलोड

नई दिल्ली।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली द्वारा 27 सितंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुई जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 की आंसर की आज यानी 29 सितंबर को जारी की गई। वहीं, 30 सितंबर तक ‘आंसर की’ पर उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन स्वीकार किए जाएंगे। इससे पहले संस्थान द्वारा जेईई एडवांस्ड क्वेश्चन पेपर जारी कर दिया है। उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
सीटें मेरिट के आधार पर होंगे आवंटित –
बता दें कि जेईई एडवांस्ड 2020 के नतीजे 5 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे और फाइनल आंसर की भी उसी दिन जारी की जाएगी। जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग के बाद आईआईटी में प्रवेश ले सकेंगे। इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी। सीटें मेरिट के आधार पर आवंटित की जाएंगी। बता दें कि ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आईआईटी, एनआईटी, आईआईईएसटी, ट्रिपल आईटी समेत सभी केंद्रीय सहायता प्राप्त तकनीकि संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। उम्मीदवार, जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट, josaa.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।