एयू ने पॉवर सप्लाई बाधित होने के कारण स्थगित की ऑनलाइन होने वाली यूजी, पीजी की परीक्षाएं
लखनऊ।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य कोर्सेस की सेमेस्टर परीक्षाएं थगित कर दी है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के कर्मचारियों द्वारा हो रही हड़ताल के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी थी। इसके कारण विश्वविद्यालय द्वारा इन परीक्षाओं को स्थगित करने के बाद नई तिथियों की भी घोषणा कर दी गयी है। एयू ने परीक्षाओं के स्थगित करने और नई तिथियों की घोषणा से सम्बन्धित नोटिस कल, 6 अक्टूबर 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट, allduniv.ac.in पर जारी किया है।
नई परीक्षा तिथियों से सम्बन्धित नोटिस जारी –
विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को जारी नोटिस के अनुसार परीक्षाओं को स्थगित करने और नई तिथियों पर आयोजित किये जाने से सम्बन्धित फैसला राज्य में विद्युतकर्मियों की हड़ताल के प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और अन्य कोर्सेस की सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यमों से किया जा रहा है और विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण छात्र-छात्राएं परीक्षाओं में सम्मिलित होने से असमर्थ थे।
यूजी परीक्षाएं 22 व 23 अक्टूबर को व 15 एवं 16 अक्टूबर को होगी पीजी परीक्षाएं –
इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा जारी नई परीक्षा तिथि के अनुसार 6 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को होने वाली पीजी परीक्षाएं अब 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी। वहीं 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाली यूजी परीक्षा 22 अक्टूबर और 7 अक्टूबर की यूजी परीक्षाओं का आयोजन अब 23 अक्टूबर को किया जाएगा।
नीट यूजी परीक्षा की ‘ओएमआर शीट’ जारी, आपत्ति दर्ज करने के लिए आज है अंतिम मौका
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट (यूजी) 2020 परीक्षा की ओएमआर ‘आंसर की’ और ‘रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट’ जारी कर दी है। उम्मीदवार नीट 2020 परीक्षा पोर्टल, ntaneet.nic.in पर विजिट करके अपना आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट देख सकते हैं। जिन्हें एनटीए द्वारा जारी ओएमआर आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट को लेकर किसी भी प्रकार की दुविधा हो, ऐसे मे एजेंसी ने उन उम्मीदवारों से आपत्तियां दर्ज कराने को भी कहा है। एजेंसी ओएमआर आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स के सम्बन्ध में नोटिस सोमवार, 5 अक्टूबर को जारी किया गया और इसके साथ ही आपत्ति दर्ज कराने के ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। एजेंसी ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए अंतिम तिथि 7 अक्टूबर (शाम 6 बजे तक) 2020 निर्धारित की है।
पूरी खबर क्लिक कर पढ़ें।
डीयू की पीजी प्रवेश परीक्षाओं के लिए ‘आंसर की’ जारी, https://nta.ac.in/DuetExam से करें डाउनलोड
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातकोत्तर कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के क्वेशचन-पेपर और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ जारी कर दिये हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय ने परीक्षा पोर्टल, https://nta.ac.in/DuetExam पर प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) 2020 के अंतर्गत इन 61 पीजी कोर्से की प्रवेश परीक्षा में सम्म्लित हुए उम्मीदवार प्रश्न-पत्र के साथ-साथ एजेंसी द्वारा जारी की गयी प्रोविजिनल ‘आंसर की’ भी जारी कर दी है। छात्र वेबसाइट पर विजिट करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही, एजेंसी ने जारी की गयी प्रोविजिनल ‘आंसर की’ को लेकर आपत्तियां, यदि कोई हों तो, भी आमंत्रित की हैं। यदि किसी उम्मीदवार को एजेंसी द्वारा जारी की गयी प्रोविजिनल ‘आंसर की’ के किसी भी प्रश्न को लेकर कोई आपत्ति हो तो वे परीक्षा पोर्टल पर लॉगिन करके क्वेश्चन पेपर और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ देख सकते हैं और साथ ही वहीं अपना आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। छात्र 9 अक्तूबर तक ही आपत्ति दर्ज कर सकते है।
पूरी खबर क्लिक कर पढ़ें।