एमबीपीजी कालेज मे तीन हजार सीटों पर हुआ दाखिला, 800 सीटें अभी बाकी

देहरादून।
मोतिराम बाबूराम गवर्मेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, हल्द्वानी (MBPG College) में स्नातक के पाँचवें सेमेस्टर और स्नातकोत्तर के तृतीय सेमेस्टर की तीन हजार सीटों पर दाखिला पूरा हो गया है। अब इसमे 800 सीटें ही शेष हैं। गुरुवार से बीएससी और बीकाम प्रथम सेमेस्टर की सीटों के लिए विद्यार्थियों द्वारा किए गए आवेदनों की सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
बिना परीक्षा के ही अगले सेमेस्टर में प्रमोट हुए विद्यार्थी –
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकाम पांचवे सेमेस्टर और एमए, एमएससी, एमकाम तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया था। जिसके बाद कालेजों को विवि द्वारा प्रमोट विद्यार्थियों की सूची देते हुए प्रवेश देने को कहा था। एमबीपीजी में दोनों सेमेस्टरों की करीब 3800 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिनमें से अब तक 3000 सीटों पर दाखिला दिया जा चुका है। इन सभी विद्यार्थियों ने एमआइएस पोर्टल के माध्यम से फीस ऑनलाइन जमा कर दी है। शेष 800 सीटों पर दाखिले के लिए 10 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है।
यहां पढ़ें – SSC ने फिर बदलीं JE, CGL, स्टेनोग्राफर और फेज 8 की परीक्षा तिथियां, बिहार चुनावों के चलते किया बदलाव
एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू –
स्नातक प्रथम सेमेस्टर की 4070 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पहले दिन बीएससी और बीकाम के 50 आवेदनों का सत्यापन किया गया। सीबीएसई से 12वीं उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन सीबीएसई की वेबसाइट के माध्यम से होना है। प्रवेश समिति ने बताया कि गुरुवार को सीबीएसई की वेबसाइट काफी देर तक नहीं खुली। वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने की वजह से वेबसाइट नहीं खुली। ऐसे मे छात्रों को कुछ समय पश्चात फिर से साइट चेक करनी चाहिए।
फीस के लिए न हों परेशान –
एमबीपीजी कालेज मे एडमिशन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के चलते फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी। ऐसे मे स्नातक प्रथम सेमेस्टर में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को एमआइएस पोर्टल के माध्यम से फीस जमा करनी है। लेकिन कई विद्यार्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करने मे परेशानी हो रही है जिसकी वजह से उनकी फीस जमा नहीं हो पाई। उसके लिए प्रवेश प्रभारी डा. एसएन सिद्ध ने बताया कि विद्यार्थी फीस तब ही जमा कर सकेंगे जब प्रवेश समितियां उनका ऑनलाइन सत्यापन का कार्य पूरा कर लेगी। इसके लिए छात्रों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र विवि की वेबसाइट चेक कर सकते है साथ ही वेबसाइट पर दिए पाए नंबर पर भी कॉनटेक्ट करके अपनी समस्या का हल पा सकते है।
12 अक्टूबर को घोषित हो सकते है नीट के परिणाम, जल्द ही जारी होगा अधिकारिक नोटिस
नई दिल्ली।
13 सितम्बर को हुई नीट यूजी परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि नीट के परिणाम 12 अक्टूबर को जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे मे एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि नीट परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे। इससे आगे किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए नीट परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे।