पटना विश्वविद्यालय में 12 अक्तूबर तक कर सकेंगे एमए व एमएससी के लिए आवेदन

पटना।
पटना विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों मे आवेदन की आखिरी तारीख 12 अक्तूबर है। इसमे कला एवं विज्ञान संकाय में पीजी के नामांकन के लिए 12 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए छात्र-छात्राएं विभिन्न विभागों से आवेदन फॉर्म लेकर जमा कर सकेंगे। अंकों के आधार पर मेधा सूची जारी होगी और इसी के आधार पर नामांकन लिया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पीयू सीईटी का परिणाम घोषित किया जा चुका है। अब एक-दो दिनों में काउंसिलिंग के लिए पहली मेधा सूची जारी की जाएगी। स्नातक में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा हो चुकी है। परीक्षा का परिणाम भी जारी हो चुका है। पहली मेधा सूची में आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 12 अक्टूबर से होगी। अभ्यर्थी पहली मेधा सूची के अनुसार छात्र काउंसिलिंग कराकर नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
काउंसिलिंग संबंधित कॉलेजों के विभाग में –
12 अक्टूबर से शुरू हो रही काउंसिलिंग प्रक्रिया के पहले दिन बीकॉम की सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग होगी। विवि के अनुसार जिन विषयों की पढ़ाई कई कॉलेजों में हो रही है, उन विषयों में नामांकन के लिए सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग विश्वविद्यालय स्थित व्हीलर सीनेट हॉल में होगी। और जिस विषय का नामांकन केवल एक ही जगह होना है, उनके लिए काउंसिलिंग संबंधित कॉलेजों के विभाग में ही होगी।
यहां पढ़ें – 12 अक्टूबर को घोषित हो सकते है नीट के परिणाम, जल्द ही जारी होगा अधिकारिक नोटिस
तीन हजार के करीब सीटों के पर होगा नामांकन –
पटना विश्वविद्यालय के तहत विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक में करीब तीन हजार सीटों पर नामांकन होगा। पटना साइंस कॉलेज में साइंस, बीएन कॉलेज में कला, विज्ञान, वाणिज्य महाविद्यालय में कॉमर्स, पटना कॉलेज में कला, मगध महिला कॉलेज में कला एवं कॉमर्स विषयों में पढ़ाई हो रही है।
बिहार का सर्वाधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय –
पटना विश्वविद्यालय (पटना यूनिवर्सिटी) 1917 ई. में स्थापित बिहार का सर्वाधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है। यह भारतीय उपमहाद्वीप का सातवाँ सबसे पुराना स्वतंत्र विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया गया था। स्थापना के पूर्व इसके अंतर्गत आनेवाले महाविद्यालय कलकता विश्वविद्यालय के अंग थे। यह पटना में गंगा के किनारे अशोक राजपथ के दोनों ओर अवस्थित है।
इसके प्रमुख महाविद्यालयों में सायंस कॉलेज(केवल विज्ञान की पढ़ाई), पटना कॉलेज (केवल कला विषयों की पढ़ाई), वाणिज्य महाविद्यालय, पटना (केवल वाणिज्य विषयों की पढ़ाई), बिहार नेशनल कॉलेज (बी एन कॉलेज), पटना चिकित्सा महाविद्यालय, पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लॉ कालेज, पटना, मगध महिला कॉलेज तथा विमेंस कॉलेज पटना सहित १३ महाविद्यालय है। 1886 में स्कूल ऑफ सर्वे के रूप में स्थापित तथा 1924 में बिहार कॉलेज ऑफ़ इंज़ीनियरिंग बना अभियंत्रण शिक्षा का यह केंद्र इसी विश्वविद्यालय का एक अंग हुआ करता था जिसे जनवरी 2004 में एन आई टी का दर्जा देकर स्वतंत्र कर दिया गया।
15 अक्टूबर से होगी यूपीपीएससी की सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी की मुख्य परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की सहायक वन संरक्षक (ACF) व क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) की मुख्य परीक्षा 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। यूपीपीएससी ने इन परीक्षाओं की तिथियां घोषित करते हुए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार, यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन, 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर, 2020 तक प्रयागराज में किया जाएगा। बता दें कि सहायक वन संरक्षक (ACF) व क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन प्रयागराज स्थित लोक सेवा आयोग कार्यालय के परीक्षा भवन में 15 से 29 अक्टूबर, 2020 तक किया जाना है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।