15 अक्टूबर से होगी यूपीपीएससी की सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी की मुख्य परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की सहायक वन संरक्षक (ACF) व क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) की मुख्य परीक्षा 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। यूपीपीएससी ने इन परीक्षाओं की तिथियां घोषित करते हुए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार, यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन, 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर, 2020 तक प्रयागराज में किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र –
– यूपीपीएससी की सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी की मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर लॉगइन करें।
– अब होमपेज पर उपलब्ध एक्टिविटी डैशबोर्ड में संबंधित परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
– लिंक पर क्लिक करने के बाद अब एक नया टैब ओपन होगा।
– यहां उम्मीदवार अपने अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ भर कर जेंडर सेलेक्ट करें और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें।
– इसके बाद छात्र अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर –
बता दें कि सहायक वन संरक्षक (ACF) व क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन प्रयागराज स्थित लोक सेवा आयोग कार्यालय के परीक्षा भवन में 15 से 29 अक्टूबर, 2020 तक किया जाना है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक होगी। जबकि, सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा के लिए सुबह 9.30 से 11.30 तक व सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्पत्र के लिए दोपहर 2.30 से शाम 4.30 तक समय निर्धारित किया गया है। जिन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर फोटो और हस्ताक्षर नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र पर दो फोटो आईडी प्रूफ के साथ पहुंचना होगा। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in है।
एमपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होगी नई डेटशीट : उद्धव ठाकरे
नई दिल्ली।
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने रविवार 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाली एमपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार की शाम दी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राज्य सरकार ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की रविवार को होने जा रही एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा स्थगित का फैसला किया है। बहुत से छात्रों ने भी इसे टालने की मांग की थी। हम जल्द ही नई परीक्षा तिथि की घोषणा करेंगे।’ राज्य प्रशासन में ‘ग्रुप ए, बी और सी तथा अन्य स्तरों पर भर्ती के लिए एमपीएससी की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा पहले 3 मई 2020 को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे अक्तूबर के लिए स्थगित कर दिया गया था।
महाराष्ट्र सबऑर्डिनेट सर्विसेस की नॉन-गजटेड ग्रुप-बी पोस्ट –
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने फरवरी में 806 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। यह भर्ती महाराष्ट्र सबऑर्डिनेट सर्विेसेस की नॉन-गजटेड ग्रुप-बी पोस्ट के लिए थी। 806 रिक्तियों में 475 पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए, 52 असिस्टेंट सेलेक्शन ऑफिसर के लिए और 64 पद राज्य टैक्स इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए हैं।
पूरी खबर पढ़े यहां….
12 अक्टूबर को घोषित हो सकते है नीट के परिणाम, जल्द ही जारी होगा अधिकारिक नोटिस
नई दिल्ली।
13 सितम्बर को हुई नीट यूजी परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि नीट के परिणाम 12 अक्टूबर को जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि नीट परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे। इससे आगे किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए नीट परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे।