काशी विद्यापीठ में 13 अक्टूबर से 12 पाठ्यक्रमों की लिए होगी प्रवेश परीक्षा, 9054 अभ्यर्थी होंगे शामिल

लखनऊ।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की परीक्षा 13 अक्टूबर को दो पालियों में नौ केंद्रों पर होगी। यह परीक्षा चरणबद्ध तरीके से जारी है। तीसरे चरण में यूजी-पीजी से 12 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र शनिवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा मे करीब 9054 अभ्यार्थी शामिल होंगे।अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
पहली शिफ्ट में सात पाठ्यक्रमों में 497 सीटों के लिए आवेदन –
सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पहली शिफ्ट होगी। पहली शिफ्ट मे बीएससी (बायो-मैथ), बीम्यूज, बीएफए, एमएफए, एमम्यूज, एमएसडब्ल्यू की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी शिफ्ट का पेपर होगा। इस शिफ्ट मे बीएससी-कृषि (आनर्स), एमकाम, एलएलएम, एमपीएड व एमए/एमएससी (भूगोल) की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। इस प्रकार पहली शिफ्ट में सात पाठ्यक्रमों में 497 सीटों के लिए 5454 अभ्यर्थी व दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में 457 सीटों के लिए 3600 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 13 अक्टूबर को कुल 13 पाठ्यक्रमों में 954 पाठ्यक्रमों के 9054 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।
यहां पढ़ें – दिल्ली विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी
बाद में होगी एमए (मासकाम) की प्रवेश परीक्षा –
विश्वविद्यालय ने 13 अक्टूबर को एमए (मासकाम) की भी प्रवेश परीक्षा कराने की घोषणा की थी लेकिन एमए (मासकाम) में आवेदन करने वाले कई छात्रों ने एमएसडब्ल्यू सहित अन्य पाठ्यक्रमों में भी आवेदन किए हैं जिसके कारण अब एमए (मासकाम) की प्रवेश परीक्षा अगले चरण में कराई जाएगी। शेष पाठ्यक्रमों की भी प्रवेश परीक्षा की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी। कुलसचिव ने बताया कि यूजी-पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 30 अक्टूबर तक दाखिला पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले पहुंचने का निर्देश –
प्रवेश परीक्षा में शिक्षक, कर्मचारी व परीक्षार्थियों सभी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बुलाया गया है ताकि समय से थर्मल स्कैनिंग की जा सके। परीक्षा से समय कोरोना संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
उत्तराखंड स्पेशल सबऑर्डिनेट एजुकेशन सर्विस एग्जाम 2020 के लिए 11 नवंबर तक करें आवेदन
देहरादून।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड स्पेशल सबऑर्डिनेट एजुकेशन सर्विस एग्जाम 2020 के लिए एक नोटिस जारी किया जिसके मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से लेक्चरर के कुल 571 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि उत्तराखंड स्पेशल सबऑर्डिनेट एजुकेशन सर्विस लेक्चरर के पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 11 नवंबर 2020 या उससे पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि दस्तावेजों के साथ लेक्चचर की हार्ड कॉपी आवेदन कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2020 है।
पूरी खबर पढ़े यहां…
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 1 नवंबर से होंगी यूजी व पीजी कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं
लखनऊ।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे 1 नवंबर से विभिन्न ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एएमयू प्रवेश परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी किया है। विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षाओं की तारीख में बदलाव करते हुए पूरा शेड्यूल जारी किया है। पहले यूजी व पीजी प्रवेश परीक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब यूजी व पीजी एंट्रेंस एग्जाम की शुरुआत 1 नवंबर से होगी। इससे पहले विश्वविद्यालय ने छात्रों को एक अक्तूबर से लेकर 7 अक्तूबर तक परीक्षा केंद्रों में बदलाव की सुविधा भी दी थी।