स्किल मॉडल को जानने के लिए गुजरात कौशल विकास मिशन की टीम ने किया एसवीएसयू का दौरा

पलवल।
गुजरात कौशल विकास मिशन के मिशन डायरेक्टर आई ए एस अधिकारी, आलोक कुमार पांडेय ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कौशल मॉडल को समझने एवं जानने के लिए विश्वविद्यालय कैंपस का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा अपनाए गए सभी प्रकार के एजुकेशन और टेक्निकल मॉडल्स की विस्तृत जानकारी ग्रहण की। आलोक कुमार पांडेय ने कहा की श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय युवाओं को कौशल के क्षेत्र में अनेकों प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। सरकार की यह बेहतर पहल है एसवीएसयू युवाओ को कौशल देने एवं आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ने में बेहतर योगदान देगी।
इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने कहा की कौशल के क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कार्य कर रहा है, देश के विभिन्न राज्यों से अधिकारी हमारे कौशल मॉडल को जानने के लिए आते हैं एवं हम हर प्रकार का सहयोग उन्हें प्रदान करते हैं। राज नेहरू ने कहा की गुजरात कौशल विकास मिशन को कौशल से संबंधित हर प्रकार के सहयोग के लिए हम तैयार हैं।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आर एस राठौर ने इस दौरान गुजरात कौशल विकास मिशन की टीम को पुरे कैंपस का दौरा करवाया एवं एसवीएसयू की डाक्यूमेंट्री एवं पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी दी। गुजरात कौशल विकास मिशन के मिशन डायरेक्टर आलोक कुमार पांडेय ने एसवीएसयू विश्वविद्यालय के कौशल मॉडल की सराहना करते हुए कहा की विश्वविद्यालय ने खुद को कौशल के क्षेत्र में बेंचमार्क के रूप में स्थापित किया है।
बीपीएसएससी और बीएसएससी की दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं होगी एक ही दिन, परिक्षार्थी परेशान
पटना।
बिहार अवर पुलिस सेवा आयोग (बीपीएसएससी) और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) एक ही दिन 29 नवम्बर को अपनी-अपनी मुख्य परीक्षा कराने जा रहे हैं। इसकी वजह से परिक्षार्थी बेहद परेशान है। दोनों आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब असमंजस में हैं कि कौन सी परीक्षा दी जाए, किसे छोड़ा जाए।
इंटरस्तरीय मुख्य परीक्षा 13 हजार पदों के लिए होगी –
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने दारोगा मुख्य परीक्षा के लिए 29 नवम्बर को तिथि निर्धारित की है। पुलिस अवर निरीक्षक, परिचारी एवं सहायक अधीक्षक कारा की 2446 रिक्तियों के लिए मुख्य परीक्षा होगी। वहीं बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने भी 29 नवम्बर को इंटर स्तरीय परीक्षा लेने की अधिसूचना जारी कर दी है। इंटरस्तरीय मुख्य परीक्षा 13 हजार पदों के लिए होगी। इंटर लेवल की मुख्य परीक्षा के लिए 64 हजार और दारोगा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…
बीपीएससी ने बिहार पंचायत ऑडिट सेवा में निकाली ऑडिटरों की भर्तियां, www.bpsc.bih.nic.in पर कर सकते है आवेदन
पटना।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पंचायत ऑडिट सेवा में ऑडिटरों की भर्तियां निकाली है। आयोग ने कुल 373 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। रिक्त पदों में 150 पद जनरल, 37 पद ईडब्ल्यूएस, 45 ओबीसी, 11 ओबीसी महिला, 67 ईबीसी, 59 एससी, 04 एसटी वर्ग के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर 21 अक्टूबर से 18 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता –
कॉमर्स, इकोनॉमिक्स या मैथ में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन (ऑनर्स डिग्री सहित पास कोर्स) एवं इसके अतिरिक्त एमबीए (फाइनेंस), सीए, आईसीडब्ल्यूए और सीएस डिग्रीधारक।