
JoSAA ने जारी की काउंसिलिंग की पहली अलॉटमेंट जारी, josaa.nic.in पर करें
नई दिल्ली।
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने काउंसिलिंग के लिए पहले चरण का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक पोर्टल https://josaa.nic.in/ पर जाकर देख सकते है।
ऐसे चेक करे परिणाम –
– छात्रों को फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन जोसा की आधिकारिक साइट josaa.nic.in पर जाना होगा।
– इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को जेईई मेन आवेदन संख्या, पासवर्ड, सिक्योरिटी पिन एंटर करके लॉगिन करना होगा।
– आपका सीट अलॉटमेंट परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
– सीट अलॉटमेंट परिणाम की जांच करें और आप यहां से अपना परिणाम पत्र डाउनलोड भी कर सकते है।
JoSAA Counselling 2020: महत्वपूर्ण तिथियां –
– राउंड 1 सीट अलॉकेशन रिजल्ट- 17 अक्टूबर 2020
– ऑनलाइन रिपोर्टिंग फी पेमेंट, डॉक्यूमेंट्स अपलोड- 17 अक्टूबर 19 अक्टूबर 2020
– भरी हुई सीटों और उपलब्धता की स्थिति का प्रदर्शन- 21 अक्टूबर 2020 से 10 बजे तक
सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट की सूची 21 अक्टूबर को –
बता दें कि JoSAA के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2020 के बीच हुई है। इसके सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट की सूची 21 अक्टूबर 2020 को जारी की जाएगी।
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा रिजल्ट जारी, ptetdcb2020.com वेबसाइट पर करें चेक
जयपुर।
राजस्थान के राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर ने बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित हुई पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी www.ptetdcb2020.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि 16 सितंबर को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर पीटीईटी परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ था।
पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के नतीजे 4 अक्टूबर को हो गए जारी –
ये प्रवेश परीक्षा दो वर्षीय बीएड कोर्स और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड, बीएससी-बीएड कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित हुई थी। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड, बीएससी-बीएड कोर्स की पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के नतीजे 4 अक्टूबर को जारी कर दिए गए थे। दो वर्षीय बीएड कोर्स प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार था।
यहां पढ़ें – जल्द जारी हो सकती है डीयू की दूसरी कटऑफ लिस्ट, पहली कटऑफ पर सिर्फ 50 फीसदी सीटों में दाखिला
अपना रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड –
16 सितंबर को दो वर्षीय कोर्स के लिए दोपहर के सत्र में कुल पंजीकृत 3,67,662 अभ्यर्थियों में से 3,26,683 ने परीक्षा दी। रिजल्ट चेक करने के लिए राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाएं। होमपेज पर दिए गए “BEd 2 year course” के लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर “Result PTET 2020” के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर, जन्मतिथि डालें। नीचे दिए गए कैप्चा कोड बॉक्स को भरें। प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। छात्र यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा सीयूसीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी
जयपुर।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राजस्थान की ओर से यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) का रिजल्ट को आज कर दिया गया है। ऐसे में रिजल्ट की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी है कि वह ऑफिशियल पोर्टल cucetexam.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थी CUCET परीक्षा में अपने स्कोर की जांच करने के साथ- साथ परीक्षार्थी अपने CUCET स्कोरकार्ड को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी –
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा सीयूसीईटी 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cucetexam.in रिजल्ट जारी किया है। परीक्षार्थी cucetexam.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 18 सितंबर से 20 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी।