IIT/EngineeringIndian News

सीएसएबी स्पेशल राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित, यहाँ देखे पूरी जानकारी

सीएसएबी ने स्पेशल राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. आप csab.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए सेंट्रल सीट अलॉकेशन बोर्ड (CSAB) ने स्पेशल राउंड 1 काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीएसएबी स्पेशल राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट csab.nic.in पर एक्टिव किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने सीसैब काउंसलिंग 2021 के लिए रजिस्टर किया था, वे अब अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। सीएसएबी 2021 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक इस खबर में आगे दिया गया है।

सीएसएबी काउंसलिंग शेड्यूल 2021 के अनुसार, रजिस्ट्रेशन और ऑप्शन / च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 02 से 04 दिसंबर 2021 के बीच पूरी करनी है। क्वेरी पर रेस्पॉन्ड करने की अंतिम तारीख 05 दिसंबर 2021 है।

यह भी पढ़ें – वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली के सभी स्कूल कल से बंद, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद फैसला

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सीएसएबी की वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं। होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करते ही आपको सीएसएबी स्पेशल राउंड 1 सीट एलॉकेशन रिजल्ट का लिंक दिखेगा. इसे क्लिक करें।
  • सीएसएबी 2021 रिजल्ट का पेज खुलेगा. यहां अपना जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर भरें।
  • फिर पासवर्ड भरें।
  • अगर आपने जोसा काउंसलिंग 2021 के लिए रजिस्टर किया था, तो जोसा 2021 का पासवर्ड भरें, नहीं तो जेईई मेन 2021 का पासवर्ड भरें।
  • फिर स्क्रीन पर दिख रहा सिक्योरिटी पिन भरें और लॉग-इन बटन पर क्लिक करें।
  • लॉग-इन करने के बाद आप सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकेंगे. यहीं से आगे की प्रक्रियाएं भी पूरी कर सकेंगे।
  • आप इस रिजल्ट को अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में सेव कर लें. साथ ही इसका प्रिंट लेकर भी सुरक्षित रख लें। एडमिशन की प्रक्रिया में इसकी जरूरत पड़ सकती है।

सीएसएबी स्पेशल राउंड काउंसलिंग जेईई मेन की रैंक के आधार पर आयोजित की जाती है। इसके जरिए एनआईटी (NIT admission 2021), ट्रिपल आईटी (IIIT admission), आईआईईएसटी (IIEST admission) समेत अन्य सरकारी अनुदान प्राप्त तकनीकि संस्थानों (GFTI) में इंजीनियरिंग यूजी (बीई/ बीटेक / आर्किटेक्चर / प्लानिंग) में एडमिशन मिलता है। जोसा काउंसलिंग के बाद इन संस्थानों में खाली सीटों पर सीसैब स्पेशल राउंड से एडमिशन दिये जाएंगे।

CSAB round 1 seat allotment result देखने के लिए यहां क्लिक करें.

CSAB की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button