डीयू की दूसरी कटऑफ पर 65 फीसदी से अधिक दाखिले, जानिए कटऑफ में कितनी मिली छूट

नई दिल्ली,
दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में दूसरी कटऑफ के दूसरे दिन लगभग 65 फीसदी से अधिक दाखिले हुए। डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार दाखिला के साथ दूसरी कटऑफ के पहले और दूसरे दिन कई कॉलेजों से छात्रों ने दाखिला वापस भी लिया और कई जगहों पर सीटों से अधिक दाखिला लेने के मामले भी आए हैं। आज डीयू में दूसरी कटऑफ के तहत दाखिला के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है। हालांकि जिन छात्रों का दाखिला स्वीकृत हो गया है वह 23 अक्टूबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं।
छात्राओं को 1 फीसदी की छूट –
दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में ऊंची कटऑफ के बाद भी छात्राओं को दाखिला में 1 फीसदी की छूट इस साल भी जारी है। छूट देने वाले कॉलेज दाखिला से पूर्व ही सीट मैट्रिक्स के साथ यह भी जानकारी डीयू के दाखिला शाखा को दे चुके हैं कि वह किन-किन कोर्स में छात्राओं को 1 फीसदी की छूट देंगे और किस विषय में नहीं देंगे।
यहां पढ़ें – दिल्ली विश्वविद्यालय की बड़ी ख़बरें (एडमिशन 2020 विशेष)
छात्रा आरक्षित वर्ग की हो तब भी मिलेगी 1% की छूट –
छात्राएं व अभिभावक डीयू के दाखिला शाखा को बार-बार इस बाबत सवाल पूछे जा रहे हैं कि यदि छात्रा आरक्षित वर्ग हो तो उसे 1 फीसदी छूट का लाभ मिलेगा कि नहीं। इस पर डीयू की दाखिला शाखा ने स्पष्ट किया है यदि छात्रा आरक्षित वर्ग की हो तब भी उसे कॉलेज 1 फीसदी की छूट देंगे। आमतौर पर अभिभावकों को यह लग रहा है कि आरक्षित वर्ग की कटऑफ पहले से कम है ऐसे में उनको एक फीसद की छूट का लाभ कॉलेजों द्वारा नहीं मिलेगा। ऐसे में डीयू ने स्पष्ट किया है जो कॉलेज जिस विषय में दाखिला में छूट दे रहे हैं वह सभी वर्ग की छात्राओं को देंगे। इसका संबंध आरक्षित या अनारक्षित वर्ग से नहीं हैं।
डीयू के महिला कॉलेज की कटऑफ में छूट नहीं –
पहले डीयू के कई कॉलेज एक से तीन फीसद की छूट कई कोर्स में देते थे, लेकिन विगत वर्ष से इसमें सुधार कर कॉलेजों को केवल 1 फीसदी की छूट देने का निर्देश है। डीयू के कुल 28 कॉलेज छात्राओं को 1 फीसद की छूट देंगे। इसमें 18 कॉलेज सभी विषयों में छूट दे रहे हैं। डीयू के महिला कॉलेज 1 फीसद की कटऑफ में छूट नहीं दी जाती है। डीयू की छात्राएं दाखिला से पूर्व कौन कॉलेज किस विषय में एक फीसद की छूट देर है यह कॉलेज की वेबसाइट पर जरूर देख लें।
यहां पढ़ें – आजीवन मान्य होगा CTET का प्रमाणपत्र, CTET की वैधता पर NCTE का बड़ा फैसला
6024 के आवेदन स्वीकृत हुए –
ऐसा पहली बार है जब डीयू में पहली कटऑफ में 50 फीसद दाखिले पूरे हो गए। डीयू की दूसरी कटऑफ में पहली कटऑफ के मुकाबले दाखिला की रफ्तार धीमी रही। डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरी कटऑफ के दूसरे दिन 4882 छात्रों ने आवेदन दिए हैं। 6024 के आवेदन स्वीकृत हुए हैं और 8422 विद्यार्थियों ने फीस का भुगतान किया है।
कोर्स के हिसाब से एक फीसद छूट का प्रावधान –
डीयू के नार्थ कैंपस में कॉलेज ऐसे हैं जो केवल छात्राओं को दाखिला देते हैं। इसके अलावा जितने भी महिला विद्यालय हैं वह छात्राओं को छूट नहीं देते हैं। जबकि सह कक्षा वाले अधिकांश कॉलेजों में छात्राओं के लिए कोर्स के हिसाब से एक फीसद छूट का प्रावधान है।