Indian News

एनटीएसई स्टेज II परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा एनटीएसई स्टेज II एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जारी किया गया है।

नई दिल्ली। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, एनसीईआरटी ने एनटीएसई स्टेज II एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2021 के लिए उपस्थित होंगे, वे एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पहले 13 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले परीक्षा 7 फरवरी और फिर 14 फरवरी, 2021 को परीक्षा आयोजित होने वाली थी, जिसे देश भर में COVID19 मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दिया गया था।

एनटीएसई परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, केवल उन्हीं उम्मीदवारों को उनके संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा अनुशंसित किया जाएगा, जिन्हें स्टेज II परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक और आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – पहली कट-ऑफ सूची के तहत डीयू को एडमिशन के लिए मिले 60 हजार से अधिक आवेदन

NTSE Stage II Admit Card 2021 इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

NTSE Stage II Admit Card 2021 Direct Link

इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6: एग्जाम हॉल ले जाने के लिए इसका प्रिंट ले लें।

IGCAR परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी

इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR), कलपक्कम, तमिलनाडु ने स्टाइपेंडरी ट्रेनी, वर्क असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), सिक्योरिटी गार्ड, कैंटीन असिस्टेंट, टेक्निशियन साइंटिफिक ऑफिसर और तकनीकी अधिकारी के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट igcar.gov.in से IGCAR इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button