Indian NewsUniversity/Central University

श्री विश्वकर्मा कौशल विवि के केंद्रीय ग्रंथालय द्वारा “अकादमिक सत्यनिष्ठा एवं साहित्य चोरी” विषय पर वेबिनार का आयोजन

पलवल, हरियाणा। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के केंद्रीय ग्रंथालय द्वारा “अकादमिक सत्यनिष्ठा एवं  साहित्य चोरी” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया I जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर ज्योति राणा, डीन अकादमिक  तथा आमंत्रित सदस्य के रूप में डॉ. राज सिंह अंतिल , सयुंक्त निदेशक एवं कोऑर्डिनटोर पीएचडी कोर्सेज ने भाग लिया तथा अपने विचार प्रकट किये I

यह भी पढ़ें – आंदोलनकारी छात्रों ने विश्वभारती के कुलपति की कार रोककर ली तलाशी, तीन सहपाठियों की बर्खास्तगी का विरोध कर रहे छात्र

इंदिरा गाँधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स, नई दिल्ली  के कला निघि संकाय के डीन एवं डायरेक्टर प्रोफेसर रमेश चंद्र गौर ने प्रस्तुत विषय पर अपने  गहन विचार प्रस्तुत किये तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा बनाये गए शोध से सम्बंधित  नियमो की विस्त्रत जानकारी शोधार्थियों को  दी तथा प्रत्येक विश्वविद्यालय में इन नियमो को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया I प्रोफेसर गौर ने शोध से सम्वन्धित अन्य तकनिकी एवं टूल्स के बारे में भी शोधार्थियों को अवगत कराया I कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्रों ने भाग लिया I कार्यक्रम के समापन उदवोधन में डॉ. जितेन्द्र दुबे, डिप्टी लाइब्रेरियन ने विश्वविद्यालय के अधिकारियो, शिक्षकों, आगंतुकों, छात्रों एवं आयोजन समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया I

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button