डीयू के पीजी कोर्सेज में 18 नवंबर से दाखिले, आज जारी हो सकती है यूजी की चौथी कटऑफ
चौथी कटऑफ के आधार पर सोमवार 2 नवंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली :
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए शुक्रवार को संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसके तहत मेरिट और प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिला की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू की जा रही है। पूर्व जारी कार्यक्रम के तहत यह दाखिला प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू होनी थी।
18 नवंबर से 20 नवंबर शाम 5 बजे तक दाखिला –
डीयू प्रशासन की तरफ से जारी संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए कुल तीन सूची जारी होंगी। पहली सूची के आधार पर 18 नवंबर सुबह 10 बजे से 20 नवंबर शाम 5 बजे तक दाखिला आवेदन किया जा सकेगा।दूसरी मेरिट सूची के आधार पर 25 नवंबर सुबह 10 से 27 नवंबर शाम 5 बजे तक दाखिला आवेदन जमा किए जा सकेंगे। वहीं, 30 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक फीस जमा कराई जा सकेगी। इसी तरह तीसरी मेरिट सूची के आधार पर 2 दिसंबर सुबह 10 से 4 दिसंबर शाम 5 बजे तक दाखिला आवेदन किये जा सकेंगे।
यहां पढ़ें – UPSESSB ने टीजीटी व पीजीटी पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, टीजीटी से साक्षात्कार समाप्त
जल्द परिणाम जारी करने का प्रयास –
डीयू के एक अधिकारी के मुताबिक दाखिला कार्यक्रम में बदलाव स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं होने की वजह से किया गया है। अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहा है। यह एक प्रमुख वजह है जिस कारण दाखिला कार्यक्रम संशोधित किया गया है।
स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए चौथी कटऑफ –
वहीं स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला की प्रक्रिया अपने चरम पर है। तीसरी कटऑफ के आधार पर दाखिला व फीस जमा कराने की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई है। इसके बाद डीयू शनिवार को स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए चौथी कटऑफ जारी कर सकता है।
सोमवार 2 नवंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू –
डीयू स्नातक पाठ्यक्रम दाखिला कार्यक्रम के तहत चौथी कटऑफ के आधार पर सोमवार 2 नवंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इसके तहत सोमवार सुबह 10 बजे दाखिला पोर्टल खुलेगा। कटऑफ के आधार पर पात्र छात्र बुधवार शाम 5 बजे तक दाखिला आवेदन कर सकेंगे। वहीं 6 नंवबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक दाखिला के लिए आवेदन करने वाले छात्र फीस जमा करा सकेंगे।
यहां पढ़ें – बिहार विश्वविद्यालय स्नातक की पहली मेरिट लिस्ट जारी, 1 से 15 नवंबर तक होगा नामांकन
विशेष कटऑफ भी जारी होगी –
स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए डीयू की तरफ से जारी कार्यक्रम के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए डीयू शनिवार को जारी होने वाली चौथी कटऑफ के बाद एक और यानी पांचवी कटऑफ भी जारी करेगा। इसके बाद एससी, एसीटी श्रेणी के छात्रों के लिए विशेष कटऑफ जारी होगी। पांचवीं कटऑफ के आधार पर 9 नंवबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि विशेष कटऑफ के आधार पर 18 नवबंर से दाखिला की प्रक्रिया शुरू होगी।
पीजी के लिए 1.46 लाख से अधिक आवेदन –
डीयू के पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया 18 नंवबर से शुरू होने जा रही है। इस बार डीयू को पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए कुल 1,46,996 आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीयू ने पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की करीब 12 हजार से अधिक सीटों में दाखिला के लिए यह आवेदन आमंत्रित किए थे।
1 दिसंबर से शुरू होगा सत्र –
डीयू पीजी पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए 1 दिसंबर से सत्र शुरू करेगा। हालांकि, स्नातक पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए 18 नंवबर से सत्र शुरू होने जा रहा है। डीयू प्रशासन के मुताबिक पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए कुल तीन सूची जारी होनी हैं। पहली दो सूची के आधार पर संपन्न हुई दाखिला प्रक्रिया के साथ ही सत्र शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद एक और दाखिला सूची जारी होगी। बीच में सत्र शुरू करने से छात्रों को पढ़ने के लिए अधिक समय मिलेगा।