उच्च शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबरें (एमएचटी-सीईटी व अंबेडकर विश्वविद्यालय विशेष)

एमएचटी-सीईटी अतिरिक्त परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, वेबसाइट से करें डाउनलोड
नई दिल्ली :
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमएचटी-सीईटी की अतिरिक्त परीक्षा के लिए अपनी वेबसाइट mhtctet2020.mahaonline.gov.in पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यह प्रवेश पत्र पीसीबी और पीसीएम ग्रुप वालों लिए आयोजित होने वाली अतिरिक्त परीक्षा के लिए हैं।
जिन अभ्यर्थियों के महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) की अतिरिक्त परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो वे mhtctet2020.mahaonline.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैँ।
परीक्षा 7 नवंबर को दो पालियों में होगी आयोजित –
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का विवरण, परीक्षा केंद्र में पहुंचने का समय और परीक्षा की तिथि आदि की सूचना दी जाएगी। यह परीक्षा 7 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पीसीबी ग्रुप के अभ्यर्थियों की परीक्षा सुबह की पाली में 9 बजे से 12 बजे तक और पीसीएम ग्रुप के अभ्यर्थियों के लिए दोपहर बाद की पाली में 2.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट करे चेक –
एमएचटी सीईटी परीक्षा का अतिरिक्त सत्र उन अभ्यर्थियों के लिए होगा जिन्होंने 1 से 20 अक्टूबर तक चली सीईटी परीक्षा में भाग नहीं ले सके। इस दौरान राज्य में कई इलाकों में भारी बारिश, बिजली कटौती और परिवहन की दिक्कत रही जिससे बहुत से छात्र परीक्षा मे नहीं बैठ पाए थे। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट चेक कर सकते है।
अंबेडकर विश्वविद्यालय की चौथी कटऑफ जारी, वेबसाइट पर करें चेक
नई दिल्ली :
डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने सोमवार को चौथी कटऑफ जारी कर दी है जिसमे लगभग सभी विषयों की कटऑफ में कमी आई है। ऊंची कटऑफ के बाद भी सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए मौके हैं। दिल्ली के छात्रों के लिए इस विश्वविद्यालय में 85 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। दिल्ली के बाहर के छात्रों के लिए 15 फीसद सीटें आरक्षित हैं और इस वर्ग में भी यहां कई कोर्स में सीटें खाली हैं।
कई विषयों की कटऑफ में की गई कमी –
विश्वविद्यालय ने साइकोलॉजी में पहली कटऑफ सबसे अधिक निकाली थी लेकिन अब भी इसमें छात्रों के लिए मौके हैं। दिल्ली के बाहर के छात्रों के लिए साइकोलॉजी की तीसरी कटऑफ 97.75 फीसदी थी जबकि चौथी कटऑफ में यह .50 फीसदी गिरी है जबकि दिल्ली के छात्रों के लिए 96.75 फीसदी थी लेकिन चौथी कटऑफ 96.25 फीसदी है। इसी तरह बाकी विषयों की कटऑफ में भी कमी की गई है। मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए छात्र वेबसाइट चेक कर सकते है।
ये भी पढ़ें –
कल जारी होंगे राजस्थान सीएचओ के एडमिट कार्ड, 10 नवम्बर को होगी परीक्षा
जयपुर :
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान के अंतर्गत सब हेल्थ सेंटर – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 6,310 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर, 2020 को किया जाएगा। मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र कल, यानी 4 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
ऐसे करें डाउनलोड
– एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल, sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करना होगा।
– उम्मीदवार अपने एसएसओ आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
अंतिम तिथि विस्तारित कर 21 सितंबर किया गया –
बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए 2 सितंबर, 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट, rajswasthya.nic.in पर पूरी की गई थी। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2020 निर्धारित थी। जिसे विस्तारित कर 21 सितंबर, 2020 किया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए 31 अगस्त, 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। कुल 6,310 वैकेंसी में 1041 पद टीएसपी और 5269 पद नॉन टीएसपी के लिए हैं।