जामिया मिल्लिया इस्लामिया में स्थापना दिवस पर किया गया कैरियर मेले का आयोजन

नई दिल्ली :
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल ने स्थापना के 100 साल पूरा करने के मौके के अवसर पर मंगलवार को ऑनलाइन कैरियर मेला का आयोजन किया। कैरियर मेले का उद्देश्य छात्रों को अपने अनुकूल नौकरियां तलाशने के साथ-साथ, विदेशों में उच्च अध्ययन के अवसरों का चयन कर सकने में सक्षम बनाना था। इसके लिए पेशेवर कैरियर काउंसलर, उद्योग विशेषज्ञ, रक्षा कार्मिक, नौकरशाहों और प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों ने विभिन्न सत्र में नौकरी पाने और करियर विकास के गुण सिखाए गए। इसमें जामिया के स्कूलों और विश्वविद्यालय छात्रों ने हिस्सेदारी की।
छात्रों के लिए करियर योजना के महत्व पर जोर दिया –
जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। नजमा अख्तर ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों को करियर के विभिन्न विकल्पों को समझना चाहिए और अपने कौशल और रुचि के अनुसार उन्हें चुनना चाहिए। उन्होंने छात्रों के लिए करियर योजना के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इससे उन्हें अपने भविष्य के लिए कई वैकल्पिक रास्ते मिलेंगे और वे उच्च उद्देश्य और राष्ट्र निर्माण में बेहतर योगदान कर सकेंगे।
कामयाबियों की कहानी से छात्रों का उत्साह बढ़ाया –
कार्यक्रम में आयोजित कई सत्रों में कई दिग्गजों ने छात्रों को संबोधत किया। अंतिम सत्र “एलुमनी अचीवर्स के साथ बातचीत“ था, जिसमें अमेरिका से आए ड्रोइसिस के सीईओ संजीव गोयल और एएमपीएलयूएस सोलर के प्रबंध निदेशक और संस्थापक संजीव अग्रवाल ने अपनी कामयाबियों की कहानी से छात्रों का उत्साह बढ़ाया।
ब्रिटिश शासन के दौरान स्थापित किया गया था विश्वविद्यालय –
बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली में स्थित भारत का एक प्रमुख सार्वजनिक विश्वविद्यालय है। इसे केन्द्रीय विश्वविद्यालय का स्तर हासिल है। यह नई दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्र कें ओखला में यमुना के किनारे स्थित हैं| यह 1920 में ब्रिटिश शासन के दौरान स्थापित किया गया था। यह 1988 में भारतीय संसद के एक अधिनियम द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया गया। दिल्ली के सर सरवर जंग ने विश्वविद्यालय का डिजाइन किया।
ये भी पढ़ें –
डीयू के एसओएल ने जारी किए बीए, बीकॉम के नतीजे, sol.du.ac.in वेबसाइट पर करें चेक
नई दिल्ली :
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट, sol.du.ac.in पर घोषित कर दिए है। एसओएल द्वारा एकेडेमिक सेशन 2019-20 के लिए बीए इंग्लिश (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, बीए प्रोग्राम, बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम के दूसरे सेमेस्टर के नतीजे 3 नवंबर 2020 को जारी कर दिए है। डीयू ओपेन के छात्र जिन्होंने इन कोर्सेस की परीक्षाएं दी हैं, वे अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, sol.du.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें डीयू एसओएल रिजल्ट 2020 –
– डीयू एसओएल रिजल्ट 2020 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in पर विजिट करें।
– इसके बाद होम पेज पर नोटिफिकेशंस सेक्शन में दिये गये रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद नये पेज पर अपने सम्बन्धित कोर्स/परीक्षा के लिंक पर क्लिक करना होगा।
– सभी स्टूडेंट्स के रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होंगे,
जिसमें से स्टूडेंट्स अपने नाम या रोल नंबर को ctrl+F से सर्च करके देख सकते हैं।
– स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के बाद डाउनलोड कर सकते है।