बीसीईसीई ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के जारी किया नोटिस, 9 नवंबर से करें रजिस्ट्रेशन

पटना :
बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रतियोगिता पर्षद (बीसीईसीई) ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए 16 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है, इससे पहले रजिस्ट्रेशन तीन नवंबर से नौ नवंबर तक निर्धारित किया गया था। विज्ञान एवं तकनीकी विभाग ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्रों को बीई एवं बीटेक में नामांकन के अवसर दिया है। इससे रैंकिंग पर प्रभाव पड़ने के कारण दोबारा रजिस्ट्रेशन का अवसर दिया गया है।
मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 19 नवंबर को होगा –
पार्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि चालान के माध्यम से भुगतान 16 नवंबर तक ऑनलाइन और नेट बैंकिंग से 17 नवंबर तक किया जा सकेगा। ऑनलाइन फॉर्म में सुधार 18 नवंबर को, जबकि मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 19 को होगा। राज्य के 38 सरकारी इंजीनियरिंग एवं एक दर्जन इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन होना है।
यहां पढ़ें – चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्नातक में प्रवेश को खुल गया है पोर्टल, इस तरह करें आवेदन
सामान्य अध्ययन के प्रश्न कठिन लगे –
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित रक्षा सेवा परीक्षा में सामान्य अध्ययन ने छात्रों को काफी परेशान किया। परीक्षार्थियों के मुताबिक गणित और अंग्रेजी के सवाल अपेक्षाकृत आसान थे। इसमें मध्यम रूप के गणित व इंग्लिश के प्रश्न पूछे गए, लेकिन सामान्य अध्ययन के प्रश्न कठिन लगे।
https://bceceboard.bihar.gov.in/
दिशा-निर्देशों का हुआ पालन –
बीसीईसीई सीडीएस की परीक्षा पटना के 27 केंद्रों पर हुई। इस दौरान शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा गया। अभ्यर्थियों को सैनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद ही अंदर जाने दिया गया। कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आट्र्स एंड साइंस के प्राचार्य डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि एक कमरे में 12 अभ्यर्थियों को ही रखा गया था। मालूम हो कि छात्रों को अगर बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रतियोगिता पर्षद (बीसीईसीई) की ओर से राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन मे कोई परेशानी हो, या इससे जुड़ी अधिक जानकारी वेबसाइट चेक कर सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
गोरखपुर विश्वविद्यालय मे स्नातक, परास्नातक में प्रवेश के लिए कट आफ जारी

लखनऊ :
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमो में सोमवार को होने वाले प्रवेश के लिए सभी विभागों ने अपने-अपने विषय की कट आफ मेरिट जारी कर दी है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक स्नातक पाठ्यक्रम का प्रवेश विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन के विभिन्न कक्षों में लिया जाएगा जबकि परास्नातक पाठ्यक्रम मेें प्रवेश लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विभागों में जाना होगा।
प्रवेश और कट आफ मेरिट
– बीए
अनारक्षित: 90 या उससे अधिक अंक
– बीएससी (गणित)
अनारक्षित: 102 या उससे अधिक अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग: 96 या उससे अधिक अंक
आर्थिक कमजोर: 76 या उससे अधिक अंक
– बीएससी (जीव विज्ञान)
कमजोर: 84 या उससे अधिक अंक
– बीकाम
अनारक्षित: 122 या उससे अधिक अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग: 110 या उससे अधिक अंक
अनु. जाति: 80 या उससे अधिक अंक
अनु. जनजाति: 70 या उससे अधिक अंक
आर्थिक कमजोर: 84 या उससे अधिक अंक
– बीबीए
अनारक्षित: 122 या उससे अधिक अंक
आर्थिक कमजोर: 96 या उससे अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग: 112 या उससे अधिक अंक
अनु. जाति: 58 या उससे अधिक अंक
– बीसीए
सभी अभ्यर्थी (15000 शुल्क के साथ)
– एमए (हिंदी)
आर्थिक कमजोर: समस्त अभ्यर्थी
अन्य पिछड़ा वर्ग: 66 या उससे अधिक अंक
अनु. जाति व जनजाति वर्ग: 58 या उससे अधिक अंक