Civil Services AcademyIndian News

CSEET और सीएस फाउंडेशन दिसंबर का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से सीएस फाउंडेशन दिसंबर और CSEET का रिजल्ट जारी हो गया है

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से सीएस फाउंडेशन दिसंबर और CSEET का रिजल्ट जारी हो गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। सीएस फाउंडेशनऔर सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। सीएस फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 3 और 4 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी। वहीं सीएस एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा 8 और 10 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी।

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से इन परीक्षाओं का स्कोरकार्ड में उम्मीदवार के सब्जेक्ट वाइज मार्क्स का ब्रेक-अप होगा। बता दें कि, संस्थान किसी भी उम्मीदवार को रिजल्ट कम मार्क्सज स्टेटमेंट की हार्ड कॉपी जारी नहीं करेगा। छात्र अब आईसीएसआई की वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा की नई तारीख जारी, यहां देखें डिटेल्स

इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध आईसीएसआई सीएस दिसंबर रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर लॉग इन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।

Direct Link से रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ICAI ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों को ई-रिजल्ट डाउनलोड करना होगा। संस्थान द्वारा कोई भी कॉपी नहीं भेजी जाएगी। इसलिए उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद अपनी परिणामों की एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।

जून परीक्षाओं की तारीख घोषित

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया, आईसीएसआई द्वारा कंपनी सचिव यानी सीएस जून 2022 परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई हैं। एग्जीक्यूटिव कोर्स की परीक्षा 09 जून, 2022 को समाप्त होगी और प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा 10 जून, 2022 को ओपन बुक परीक्षा के साथ समाप्त होगी। सीएस फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा 15 और 16 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button