
नई दिल्ली :
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा पूरे भारत मे गुड्स गार्ड, ट्रैफिक सहायक, सहायक स्टेशन मास्टर आदि की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का फुल शेड्यूल बहुत जल्द जारी होने वाला है। पिछले महीने रेलवे ने 15 दिसंबर से परीक्षाएं कराने का ऐलान किया था। ऐसे में उम्मीद है कि परीक्षा तिथियां इसी महीने जारी कर दी जाएंगी। परीक्षार्थियों को बहुत जल्द अपने परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड से जुड़ी अपडेट मिलेगी। रेलवे को एनटीपीसी, मिनिस्ट्रियल व ग्रुप डी की 1.40 लाख भर्तियों के लिए 2.40 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। एनटीपीसी भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस सितंबर माह में जारी हो चुका है। अब उसकी परीक्षा के विस्तृत शेड्यूल का इंतजार है।
आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह की वैकेंसी है –
– अंडर-ग्रेजुएट पदों का विवरण
कुल पद : 10628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760
जूनियर टाइम कीपर, पद : 17
ट्रैंस क्लर्क, पद : 592
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940
ग्रेजुएट पदों का विवरण –
कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88
गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748
सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164
सीनियर टाइम कीपर, पद : 14
कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259
स्टेशन मास्टर, पद : 6,865
यहां पढ़ें – पटना विश्वविद्यालय ने जारी की बीए, बीएससी और बीकॉम की स्थगित हुई परीक्षाओं की नई तारीखें
चयन प्रक्रिया –
– सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा।
– स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।
– वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।
– सीबीटी 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो सीबीटी 1 में पास होगा। कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा। स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
– इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे।
– फाइनल सेलेक्शन- ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।
मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड भर्ती परीक्षा का शेड्यूल –
आरआरबी मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड भर्ती के लिए परीक्षाओं की तारीख जारी की चुकी हैं। सिंगल स्टेज सीबीटी की परीक्षाएं 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगीं। इन परीक्षाओं के समय कोविड-19 की सभी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा। परीक्षा से 10 दिन पहले परीक्षा की तारीख, एग्जाम सिटी और ट्रेवलिंग अथॉरिटी फॉर एससी ,एसटी उम्मीदवारों के लिंक को एक्टिव किया जाएगा।
आरआरबी ने मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड पदों पर कुल 1665 वैकेंसी –
इसके साथ परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। पिछले साल फरवरी-मार्च माह में आरआरबी ने मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड पदों पर कुल 1665 वैकेंसी निकाली गई थी। इस भर्ती के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर हिन्दी, इंग्लिश, ट्रांसलेटर, कुक, वेलफेयर इंस्पेक्टर, टीचर, लॉ असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) रेलवे द्वारा प्रत्येक वर्ष टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल भर्तियां करता रहता है।
आरआरबी एनटीपीसी क्या है? –
आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) – RRB का पूरा नाम – रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि कि आरआरबी होता है जो पूरी तरह से रेलवे में होने वाली भर्तियों से सम्बन्धित होता है। NTPC का पूरा नाम – नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन यानि कि एनटीपीसी होता है, जिसका सम्बन्ध विद्युत् विभाग से होता है। रेलवे में जब विद्युत् विभाग से संबंधित भर्तियां की जाती है तब आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) के द्वारा आयोजन होता है। जिसे आरआरबी एनटीपीसी कहा जाता है।