कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 18 नवंबर को जारी नहीं होगी डीयू की स्पेशल कटऑफ

नई दिल्ली :
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है जिसको देखते हुए डीयू कि स्पेशल कटऑफ की तिथि स्थगित कर दी गयी है विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में शिक्षक कोविड-19 संक्रमित हो गए है। ऐसा होने के चलते स्पेशल कटऑफ लिस्ट अब 18 नवंबर को जारी नहीं होगी।
प्रवेश परीक्षा के तहत मौके पर दाखिला देने की प्रक्रिया भी टाल दी गई –
डीयू प्रशासन ने इससे संबंधित एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दाखिला प्रक्रिया से जुड़े कई शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस वजह से स्पेशल कटऑफ जारी होने की तारीख टाल दी गई है। साथ ही प्रवेश परीक्षा के तहत मौके पर दाखिला देने की प्रक्रिया भी टाल दी गई हैं। हालांकि डीयू प्रशासन 18 नवंबर को कॉलेजों में विभिन्न विषयों में खाली सीटों की जानकारी देगा। प्रशासन ने बताया कि डीयू अपनी वेबसाइट पर स्पेशल कटऑफ लिस्ट कब निकलेगी, इसकी सूचना जारी कर देगा।
यहां पढ़ें – 18 नवंबर से शुरू होगी डीयू के पीजी प्रोगाम में दाखिले की प्रक्रिया, वेबसाइट करें चेक
महत्वपूर्ण तिथियां –
पंजीकरण-18 नवंबर
सीट आवंटन- 19 नवंबर को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक।
दाखिला-20 नवंबर को लिया जाएगा।
शुल्क -22 नवंबर रात 12 बजे तक
विभिन्न भाषा पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग की सीटें खाली –
कोरोना संक्रमण के मामले डीयू प्रशासन ने बताया कि पांचवीं कटऑफ लिस्ट से दाखिला समाप्त हो गया है। करीब दो हजार सीटें अभी खाली हैं। विभिन्न भाषा पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग की सीटें खाली हैं तो वहीं विभिन्न कॉलेजों में आरक्षित वर्ग की सीटें भी बड़ी संख्या में खाली हैं, जिसे स्पेशल कटऑफ के जरिये भरा जाएगा। हालांकि स्पेशल कटऑफ में छात्र अपना दाखिला रद नहीं करा पाएंगे। छात्रों को कॉलेज का आवंटन पाठ्यक्रम की उपलब्धता के आधार पर ही होगा।
दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। शिक्षक घर से ही पढ़ाई व दाखिला संबंधी कार्य कर रहे हैं। हमें पता चला है कि कुछ शिक्षक भी संक्रमित हुए हैं। लिहाजा, स्पेशल कटऑफ 18 को जारी नहीं होगी।
– डॉ. विकास गुप्ता, कुलसचिव, दिल्ली विश्वविद्यालय
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
एएमयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों मे प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट पर करें चेक

लखनऊ :
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 मे विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट, amucontrollerexams.com पर जारी कर दिया है। बीटेक, बीएड, बीए, बीएससी, बीकॉम, एमबीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड एएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, amucontrollerexams.com पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड –
– एएमयू परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट, amucontrollerexams.com पर लॉगइन करें।
– यहाँ होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर सेशन 2020-21 लिंक पर क्लिक करें।
– अब आपको सामने एक नयी स्क्रीन आएगी।
– यहां उम्मीदवार अपना कोर्स सेलेक्ट कर एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
– अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
– उम्मीदवार यहाँ से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।