18 नवंबर से शुरू होगी डीयू के पीजी प्रोगाम में दाखिले की प्रक्रिया, वेबसाइट करें चेक

नई दिल्ली :
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) और संबद्ध कॉलेजों में 18 नवंबर से परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। पीजी के विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स एंट्रेंस टेस्ट और मेरिट के अंकों के आधार पर दाखिला ले सकते है। भले ही दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी फाइनल ईयर के परिणाम घोषित नहीं किए गए हों लेकिन पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को एंट्रेंस बेस्ड प्रवेश परीक्षा में प्रोविजनिल रूप से दाखिला दिया जाएगा। प्रवेश के लिए अनंतिम रूप से प्रवेश दिया जाएगा।
पहली मेरिट के तहत 18 नवंबर से 20 नवंबर तक एडमिशन –
स्टूडेंट्स ध्यान दें कि वे अधिक जानकारी के लिए DU की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर ले। ऐसे में जिन छात्रों के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम उनके संबंधित कॉलेजों द्वारा घोषित किए गए हैं, वे अपने डैशबोर्ड पर 1 नवंबर से 16 नवंबर तक डिटेल अपलोड करें। एडमिशन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स पहली मेरिट के तहत 18 नवंबर से 20 नवंबर और दूसरी मेरिट 25 नवंबर से 27 नवंबर तक दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद दाखिला ले सकेंगे। वहीं प्रवेश के लिए 30 नवंबर तक एडमिशन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
डीयू महत्वपूर्ण तिथियां –
पहली मेरिट लिस्ट के तहत दाखिले की प्रक्रिया- 18 से 20 नवंबर
पहली मेरिट के तहत फीस जमा करने की लास्ट डेट- 23 नवंबर, 2020
सेकेंड मेरिट लिस्ट दाखिले की प्रक्रिया- 25 से 27 नवंबर 2020
तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत दाखिले की प्रक्रिया- 2 से 4 दिसंबर 2020
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 7 दिसंबर, 2020
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट करें चेक –
बता दें कि अगर किसी छात्र की डीयू एंट्रेंस और मेरिट दोनों में ही समान रहती है तो फिर इस स्थिति में स्टूडेंट्स को यूजी के फाइनल ईयर के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। इसके अलावा एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में डीएसडब्ल्यू दफ्तर पर हंगामा करने वाले छात्रों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ :
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टलों की फीस माफ करने की मांग को लेकर डीएसडब्ल्यू दफ्तर पर हंगामा किए जाने के मामले में सख्ती दिखाई है। हंगामे के दौरान डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर ताला जड़ने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है। सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इविवि प्रशासन ऐसे छात्रों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा सकता है और छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…
एएमयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों मे प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट पर करें चेक

लखनऊ :
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 मे विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट, amucontrollerexams.com पर जारी कर दिया है। बीटेक, बीएड, बीए, बीएससी, बीकॉम, एमबीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड एएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, amucontrollerexams.com पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड –
– एएमयू परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट, amucontrollerexams.com पर लॉगइन करें।
– यहाँ होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर सेशन 2020-21 लिंक पर क्लिक करें।
– अब आपको सामने एक नयी स्क्रीन आएगी।
– यहां उम्मीदवार अपना कोर्स सेलेक्ट कर एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
– अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
– उम्मीदवार यहाँ से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।