पीयू में सेमेस्टर एग्जाम का शेड्यूल तैयार, वेबसाइट पर जारी होंगे सभी अपडेट्स
नई दिल्ली :
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं दिसंबर में होगी। दिसंबर में होने वाले सेमेस्टर एग्जाम की घोषणा पीयू ने 22 सितंबर को की थी। वहीं परीक्षा की तारीख को लेकर पीयू की www.puchd.ac.in वेबसाइट पर भी कोई अपडेट नहीं है। परीक्षा के ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड मे होने की जानकारी अभी नहीं मिली है। लेकिन जिन स्टूडेंट्स ने पिछले वर्ष दिसंबर से मार्च 2020 तक होने वाली परीक्षा नहीं दी थी, उनके लिए पीयू ने फिजिकल एग्जाम आयोजित करने की घोषणा की थी।
फीस जमा करने की प्रक्रिया 8 दिसंबर तक चलेगी –
पीयू ने सितंबर में सभी यूजी और पीजी कोर्स के फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम ऑनलाइन करवाए थे। लेकिन बाद में जिन स्टूडेंट्स के एग्जाम रह गए थे, उन्हें ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाया। अब सवाल खड़ा हो रहा कि पीयू प्रशासन एग्जाम की तारीख की घोषणा क्यों नहीं कर रहा है। कैंपस में अभी फीस जमा करने की भी प्रक्रिया चल रही है, जो 8 दिसंबर तक चलेगी।
तय नहीं की गई तारीखें –
पीयू के पूर्व कंट्रोल ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. परिवंदर सिंह को इस सप्ताह ही रिलीव कर दिया गया है। लेकिन रिलीव होने से पहले एग्जाम को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की। हालांकि इस बीच पीयू ने दिसंबर में कभी भी एग्जाम होने के बारे में कहा है। ऐसे में सूत्रों के अनुसार नए कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन के सामने तारीख तय करना चुनौती होगी।
सभी यूजी और पीजी कोर्सेज के होने हैं सेमेस्टर एग्जाम –
दिसंबर में होने वाले एग्जाम सभी यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए आयोजित होने है। इसमें पहला, तीसरा, पांचवां, सातवां और नौवां सेमेस्टर शामिल है। यह एग्जाम रेगुलर, री-अपीयर और सभी कॉलेज और विभागों के प्राइवेट कैंडीडेट के लिए हैं। बावजूद पीयू प्रशासन की लेट लतीफी की वजह समझ से बाहर है। इससे जुड़े अपडेट्स के लिए छात्र www.puchd.ac.in वेबसाइट चेक कर सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
23 नवम्बर तक डाउनलोड कर सकेंगे सीसीएसयू ऑफर लेटर
लखनऊ :
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) और संबद्ध कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 23 नवम्बर तक छात्र ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते है। यूजी मे स्पोर्ट्स कोटा के तहत 124 खिलाड़ी चयनित हुए हैं। विवि परिसर में 17 से 19 नवंबर तक आयोजित ट्रायल में शामिल खिलाड़ियों में प्रवेश के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची विवि ने वेबसाइट पर अपलोड कर ली है। चयनित खिलाड़ी अपनी लागिन आइडी से रविवार 22 नवंबर और सोमवार 23 नवंबर को आफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। खिलाड़ियों को संबंधित कालेजों में 24 नवंबर से दो दिसंबर तक दाखिला करा लेना है। दो दिसंबर के बाद कोई प्रवेश नहीं होगा।
स्पोर्ट्स कोटे में 6000 सीटें –
सीसीएसयू स्नातक प्रथम वर्ष में स्पोर्ट्स कोटे से प्रवेश को सीटें छह हजार, लेकिन तीन दिन के ट्रायल में सिर्फ 124 खिलाड़ी मिले हैं और वे केवल एडेड-राजकीय कॉलेजों से हैं। निजी कॉलेजों के लिए कोई खिलाड़ी विवि को नहीं मिला। खिलाड़ियों में छात्राएं केवल 25 हैं और छात्र 99। सबसे ज्यादा खिलाड़ी कबड्डी को मिले हैं। शूटिंग और एथलेटिक्स क्रमश: दूसरे-तीसरे नंबर पर हैं। 17-19 नवंबर में सीसीएसयू कैंपस के स्पोर्ट्स ग्राउंड में ट्रायल को कुल 131 खिलाड़ी पहुंचे थे जिसमें 124 क्वालीफाई घोषित हुए। विवि में स्पोर्ट्स कोटा पांच फीसदी है। कुल सीटें एक लाख 20 हजार हैं।