एएमयू में नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवम्बर, ऐसे करें आवेदन

लखनऊ :
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में 117 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 25 नवम्बर है। विश्वविद्यालय ने 117 गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 12 अक्टूबर 2020 को जारी की थी जिसके मुताबिक विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एएमयू रजिस्ट्रार की ऑफिशियल वेबसाइट, amuregistrar.com पर विजिट करके 25 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन –
– एएमयू में नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट amuregistrar.com से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
– आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर और निर्धारित आवेदन शुल्क, 500 रुपये ऑनलाइन जमा करने की रशीद एवं मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए इस पते पर जमा कराएं – ज्वाइंट रजिस्ट्रार, सेलेक्शन कमेटी सेक्शन (नॉन-टीचिंग), रजिस्ट्रार ऑफिस, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ – 202002।
– उम्मीदवार व्यक्तिगत तौर पर भी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक खण्ड में स्थित रिशेप्शन काउंटर पर जमा करा सकते हैं।
एएमयू इन पदों के लिए होनी ही भर्ती –
सेक्शन ऑफिसर (एडमिन): 14 पद
असिस्टेंट (एडमिन): 01 पद
जूनियर इंजीनियर: 02 पद
पंप ऑपरेटर: 06 पद
बिल्डिंग डिपार्टमेंट, टेक्निकल असिस्टेंट स्टोर: 01 पोस्ट
सेंटर पर्चेज ऑफिसर बाइंडर: 01 पद
कंट्रोलर ऑफिस, हेड वायरमैन: 02 पद
वायरमैन: 03 पद
डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिसिटी, असिस्टेंट एकाउंटेंट: 05 पद प्रोग्रामर: 01 पोस्ट
की पंच ऑपरेटर: 01 पद वित्त और लेखा विभाग,
लिफ्ट ऑपरेटर: 01 पद
कला संकाय, तकनीकी सहायक: 02 पद
बायोकेमिस्ट्री विभाग, मेडिकल सोशल वर्कर: 04 पद
फिटर कम मिस्त्री: 01 पद
सामुदायिक चिकित्सा, मेडिकल सोशल वर्कर: 01 पद डिपार्टमेंटऑफ प्रसूति एवं स्त्री रोग, मेडिकल सोशल वर्कर: 01 पद
मनोरोग विभाग, मेडिकल सोशल वर्कर: 01 पद
लैब असिस्टेंट (स्टोर): 01 पोस्ट
बाल रोग विभाग, कार्यशाला तकनीशियन: 01 पद लैब असिस्टेंट: 02 पद
लैब असिस्टेंट: 01 पोस्ट
ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग, तकनीकी असिस्टेंट: 01 पद
टेक्निकल असिस्टेंट मेकेनिक: 01 पद
लैब असिस्टेंट: 03 पद
डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोलॉजी, टेक्निकल असिस्टेंट: 01 पद
सर्जरी विभाग, लैब असिस्टेंट, टी.बी. एवं श्वसन रोग विभाग: 01 पद
लैब सुपरवाइजर: 01 पद
भौतिकी विभाग, मेडिकल ऑफिसर (ब्लड बैंक): 01 पद
मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी: 01 पद
नर्सिंग अधीक्षक: 01 पद
नर्सिंग अधीक्षक: 01 पद
सहायक प्रशासनिक अधिकारी: 02 पद
रिसेप्शनिस्ट: 01 पद
सहायक नर्स: 01 पद
इलेक्ट्रीशियन कम ट्यूब वेल ऑपरेटर: 01 पोस्ट
जेएन मेडिकल कॉलेज, अनुभाग अधिकारी (व्यवस्थापक): 01 पद
एलडीसी (एडमिन): 03 पद
एलडीसी स्टोर: 01 पोस्ट
सेनेटरी इंस्पेक्टर: 01 पद
जनरेटर ऑपरेटर: 01 पद
कार्यशाला सहायक चिकित्सा गस.: 02 पद
आधुनिक ट्रॉमा सेंटर (MRC) जेएन मेडिकल कॉलेज, इमाम नाज़िम: 04 पद
मोअज़िन नाजिम: 05 पद
सुन्नी धर्मशास्त्र विभाग, सुरक्षा निरीक्षक: 03 पद
सुरक्षा सहायक: 16 पोस्ट
प्रॉक्टर ऑफिस, आर्काइवल असिस्टेंट: 01 पद
हिंदी अनुवादक: 01 पद
रजिस्ट्रार कार्यालय, तकनीकी सहायक (टेलीफोन) टेलीफोन विभाग, महिला अधीक्षक: 01 पद
दृष्टिबाधितों के लिए अहमदी स्कूल, तकनीकी सहायक: 01 पद
एसटीएस स्कूल, लैब सहायक शहर स्कूल: 01 पोस्ट
जूनियर असिस्टेंट (एलडीसी), यूजीसी, एचआरडी केंद्र: 01 पद
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
पीयू में सेमेस्टर एग्जाम का शेड्यूल तैयार, वेबसाइट पर जारी होंगे सभी अपडेट्स

नई दिल्ली :
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं दिसंबर में होगी। दिसंबर में होने वाले सेमेस्टर एग्जाम की घोषणा पीयू ने 22 सितंबर को की थी। वहीं परीक्षा की तारीख को लेकर पीयू की www.puchd.ac.in वेबसाइट पर भी कोई अपडेट नहीं है। परीक्षा के ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड मे होने की जानकारी अभी नहीं मिली है। लेकिन जिन स्टूडेंट्स ने पिछले वर्ष दिसंबर से मार्च 2020 तक होने वाली परीक्षा नहीं दी थी, उनके लिए पीयू ने फिजिकल एग्जाम आयोजित करने की घोषणा की थी।