Indian NewsUniversity/Central University

योग में जीवन के विभिन्न आयामों को पूर्णता देने की शक्ति है : राज नेहरू

पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के एप्लाइड साइंसेज एवं मानविकी कौशल संकाय द्वारा सातवें योग दिवस और विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य पर ई माध्यम से योग एवं संगीत के कार्यक्रम किये गए| कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की एनएसएस यूनिट की उत्सवर्धक भागेदारी रही| कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे योग दिवस की प्राथर्ना से की गई | प्रो. ऋषिपाल डीन एप्लाइड साइंसेज ने मुख्यातिथि, सभी प्रतिभागियों, विद्वानों, अधिकारियों, गेस्ट स्पीकर का हार्दिक अभिन्दन किया और आज  के कार्यक्रम की रुपरेखा पर प्रकाश डाला| कार्यक्रम के मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति श्री राज नेहरू रहें | उन्होंने योग दिसव की सभी को बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा कि योग भारत के ऋषि मुनियों की ध्यान की उच्चतम अवस्था से अवतरित ज्ञान की अद्भुत देन है | योग से मानव कल्याण ही नहीं अपितु इस सम्पूर्ण जगत के कल्याण का मार्ग परस्त होता है| योग जीवन दर्शन के साथ साथ विज्ञान, चिकित्सा अध्यात्म भी है|  इसमें जीवन के विभिन्न आयामों को पूर्णता देने की शक्ति है बशर्ते हम इसके सच्चे साधक बनकर करें | विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आर. एस. राठौर ने कहा योग वर्तमान महामारी के दौर में एक उम्मीद की किरण की भाँति विश्व भर की मानव जाती के लिए संजीवनी का कार्य कर रहा है | इस मौके पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं कौशल प्रबंधन सकाय के अधिष्ठिता प्रो ज्योति राणा, कौशल संकाय इंजीनिरिंग के डीन प्रो डॉ सुरेश कुमार व कौशल संकाय एग्रीकल्चर के डीन प्रो निर्मल सिंह भी उपस्थिति रहें | विश्वविद्यालय के योगाचार्य डॉ सोहन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के योग प्रोटोकॉल के अभ्यास को बड़े सरल सहज ढ़ग से सभी को करवाया | इसमें सूक्ष्म व्यायाम ग्रीवा संचालन से लेकर घुटना संचालन का अभ्यास, ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन पवनमुक्तसन और श्वासन क्रियाओं में  कपालभाति भ्रामरी का अभ्यास बड़े अच्छे तरीके से करवाया|  कार्यक्रम के गेस्ट आर्टिस्ट स्पीकर पंडित डॉ  हरविंदर कुमार शर्मा रिटा. प्रिंसिपल गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कालका हरियाणा ने  मानसिक तनाव में  संगीत का योगदान विषय पर अपना सम्बोधन दिया| उन्होंने अपनी सितार वादन की लाइव प्रस्तुति में प्राचीन रागो, गीतों से लेकर आधुनिक दौर के गानों के साथ जबरदस्त प्रस्तुति प्रस्तुत की| उन्होंने कहा कि योग एक विज्ञान है परन्तु आधुनिक युग में योग को संगीत के साथ जोड़ कर चिकित्सा की कसौटी पर कसा जा रहा है और इसके सकारात्मक परिणाम मिल रहें हैं| संगीत जीवन में  स्पंदन का काम करता है| हमें परमात्मा से जोड़ता है| संगीत विभाग से श्री अमरजीत, डॉ राजकुमार व विद्यार्थियों ने योग दिवस की प्राथर्ना की सुंदर  प्रस्तुति दी| इसके अलावा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी शिक्षक मंडल, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया| कार्यक्रम के आखिर में डॉ मोहित ने मुख्यातिथि, गेस्ट आर्टिस्ट स्पीकर व गणमान्य और सभी प्रतिभागियों, कर्मचारियों, अतिथिओं का हृदय से आभार व्यक्त किया| इस कर्यक्रम को सफल आयोजन में डॉ नकुल, डॉ राजेश्वरी, डॉ अमौलिका, डॉ ललिता, श्री अमरजीत, डॉ राजकुमार, डॉ प्रीति, डॉ निखिलेश, डॉ जयपाल, आईटी विभाग का भरपूर सहयोग मिला|

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button