पतंजलि के नाम अंतरराष्ट्रीय योग विश्वविद्यालय स्थापित करने का संकल्प
लखनऊ :
अष्टांग योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि के जन्म स्थान उत्तर प्रदेश में स्थित जनपद गोंडा के कोण्डर ग्राम में स्थित श्री महर्षि पतंजलि जन्म भूमि न्यास की पावन धरा पर आज अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु मंगेश त्रिवेदी जी का आगमन हुआ।
गोंडा पहुंचने पर राष्ट्रीय संयोजक का विभिन्न जनपदों से पहुंचे महासंघ के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।
विश्वविद्यालय स्थापना के संदर्भ में हुयी विशेष चर्चा –
न्यास के अध्यक्ष डॉ. स्वामी भगवदाचार्य की अध्यक्षता में “महर्षि पतंजलि जन्मभूमि न्यास विकास कार्य परियोजना संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरु मंगेश त्रिवेदी ने शिरकत की। संगोष्ठी में राष्ट्रीय संयोजक मंगेश त्रिवेदी ने न्यास अध्यक्ष डॉ० स्वामी भगवदाचार्य के साथ अष्टांग योग के जनक महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली के विकास के संदर्भ में विभिन्न विषयों जैसे महर्षि पतंजलि योग मंदिर का निर्माण, पतंजलि झील का सौंदर्यीकरण, महर्षि पतंजलि के नाम पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय की स्थापना के संदर्भ में विशेष चर्चा की गई।
महर्षि पतंजलि का चित्र स्थापित करने का प्रण –
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक ने उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी को निर्देशित करते हुए मार्ग निर्देशक शाइन बोर्ड एवं मुख्य शाइन बोर्ड लगाने का आदेश दिया। इस अवसर पर समस्त योग वीरों ने अपने अपने कार्य स्थल एवं घर पर महर्षि पतंजलि का चित्र स्थापित करने का प्रण किया। संगोष्ठी के समापन पर स्वामी भगवदाचार्य ने उपस्थित योग वीरों को पतंजलि योग सम्मान से सम्मानित कर आशीर्वाद प्रदान किया।
संगोष्ठी में ये लोग रहे शामिल –
अंत में राष्ट्रीय प्रभारी शिक्षा प्रकोष्ठ एवं कार्यकारी प्रदेश प्रभारी आशीष अवस्थी ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रभारी शिक्षा प्रकोष्ठ अंजनी कुमार दुबे द्वारा किया गया। उक्त संगोष्ठी में अयोध्या मंडल प्रभारी दीपेश सिंह, देवीपाटन मंडल प्रभारी दीपनारायण पाल, लखनऊ मंडल प्रभारी इंद्र देव मिश्रा,आनंद अवस्थी जिला प्रभारी लखनऊ, सहित प्रवीण कुमार, प्रतिष्ठा सिंह, प्रज्ञा उपाध्याय, सत्यम सिंह, सिद्धार्थ शंकर राय, आलोक कुमार, दिग्विजय सिंह, सुनील यादव, संजय मिश्रा आदि तमाम योग वीर उपस्थित रहे।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
नीट यूजी 2020 के दूसरे चरण की काउंसलिंग के नतीजे जारी, सीट अलॉटमेंट 30 नवंबर से
नई दिल्ली :
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने 28 नवंबर 2020 को नीट यूजी 2020 के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के नतीजे जारी कर दिये हैं। एमसीसी ने दूसरे राउंड की काउंसलिंग के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए है। नीट यूजी 2020 काउंसलिंग के दूसरे चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवार काउंसलिंग के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट, mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। एमसीसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों को नीट 2020 काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट के माध्यम से सीटों का आवंटन किया गया है, वे अपना आवंटन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट से सोमवार 30 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर पाएंगे।
ऐसे चेक करें दूसरे चरण की नीट 2020 काउंसलिंग के नतीजे –
– उम्मीदवारों को दूसरे चरण की नीट 2020 काउंसलिंग परिणाम देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।
– इसके बाद होम पेज पर ही उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नीट 2020 काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा।
– इस पीडीएफ फाइल में उम्मीदवार अपना रोल नंबर और रैंक सर्च कर पाएंगे।
– अब उम्मीदवार अपना आवंटन लेटर डाउनलोड कर सकते है।